देहरादून: मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून (Meteorological Center Dehradun) के पूर्वानुमान के तहत प्रदेश में 29 मई यानी आज से 1 जून के बीच एक बार फिर मौसम (weather) का मिजाज बदलने जा रहा है. आज और 30 मई को प्रदेश के कई पर्वतीय जनपदों में गर्जन के साथ हल्की बारिश और बर्फबारी (rain and snowfall forecast) का पूर्वानुमान है. वहीं, 31 मई और 1 जून को प्रदेश के अधिकांश जनपदों में गर्जन के साथ हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है.
ये भी पढ़ें: प्रदेश के इन 7 जिलों में बारिश और बर्फबारी का अंदेशा
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मौसम वैज्ञानिक (Meteorologist) रोहित थपलियाल के अनुसार प्रदेश में 31 मई और 1 जून को अधिकांश जनपदों में गर्जन के साथ हल्की बारिश दर्ज की जाएगी. इसके साथ ही पर्वतीय जनपदों में उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, बागेश्वर, चंपावत और पिथौरागढ़ के कुछ हिस्सों में हल्की बर्फबारी भी हो सकती है. इस दौरान मैदानी इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का पूर्वानुमान (Weather Forecast) है.
हालांकि मौसम में आने वाले इस बदलाव से प्रदेश के मैदानी इलाकों के अधिकतम तापमान (high temperature) में कोई खास गिरावट देखने को नहीं मिलेगी, वहीं ऊंचाई वाले पर्वतीय इलाकों के तापमान में इस दौरान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जाएगी.