देहरादून: उत्तराखडं में लोगों को सर्दी से अभी राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. मैदानी जिलों में सुबह के समय घना कोहरा छाये रहने की संभावना है. वहीं, कुछ पहाड़ी इलाको में तेज बौछारों के साथ बारिश की होने की संभावना है, जिससे तापमान में गिरावट आएगी.
मौमस विभाग के अनुसार रविवार को विशेषकर हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिले में कही-कही पर घना कोहरा छाया रहेगा. वहीं पहाड़ी जिलों में उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ की बात करें तो यहां हल्की बारिश की संभावना है. हालांकि पूरे प्रदेश की बात करें तो आम तौर बादल छाए रहेंगे और मौसम शुष्क रहेगा.
पढ़ें- देवभूमि में फिर करवट बदल सकता है मौसम, भारी बर्फबारी और बारिश का अलर्ट
वहीं सोमवार की बात करें तो उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में हल्की बारिश हो सकती है और 2500 मीटर से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की उम्मीद है.
बता दें कि उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है. बीते दिनों मैदानी इलाकों में जहां बारिश देखने को मिली थी तो वहीं पहाड़ी जिलों में भारी बर्फबारी हुई थी. जिससे पूरे प्रदेश में ठिठुरन बढ़ गई है. शुक्रवार को धनौल्टी में अच्छी बर्फबारी हुई थी.