देहरादून: प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल चुका है. मौसम विभाग की मानें तो 16 जनवरी तक प्रदेश में बारिश और बर्फबारी हो सकती है. साथ ही कोहरा लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकता है.
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में मौसम के हालात अभी और बिगड़ सकते हैं. विभाग ने 3000 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले इलाकों में तेज बारिश के साथ ही भारी बर्फबारी की संभावना जताई है. जिसमें उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी ,रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाके भी शामिल हैं.
वहीं, मैदानी क्षेत्रों की बात करें तो यहां 14 से 16 जनवरी के बीच हल्की बारिश के साथ ही ओलावृष्टि के आसार हैं. विशेषकर हरिद्वार और उधम सिंह नगर में घना कोहरा लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकता है.
ये भी पढ़ें: शौच मुक्त गांव की स्याह हकीकत आई सामने, जानकर हैरान रह जाएंगे आप
राजधानी देहरादून में अधिकतम तापमान 16.3 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं, न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री तक रहेगा. इसके अलावा पंतनगर में अधिकतम तापमान 17.8 और न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री, मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 16.4 और न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री रहेगा. उधर नई टिहरी का अधिकतम तापमान 11.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8.0 डिग्री तक रहने के आसार हैं.