देहरादूनः सूबे में मॉनसून रफ्तार पकड़ चुका है. प्रदेश के पहाड़ी और मैदानी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी है. वहीं, मौसम विज्ञान की मानें तो प्रदेश में अगले 2 दिन यानी 20 और 21 जुलाई को भी इसी तरह हल्की बारिश प्रदेश के पहाड़ी और मैदानी जिलों में हो सकती है.
मौसम निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक, प्रदेश में अब मॉनसून जोर पकड़ने लगा है. यहां प्रदेश के सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी है तो वहीं, दूसरी ओर कुमाऊं मंडल के नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत और उधमसिंह नगर जिले में भारी बारिश लोगों की परेशानियां बढ़ा रही है.
ये भी पढ़ेंः उमा ने वर्चुअल तीज फेस्ट का किया आयोजन, ऑनलाइन हुई प्रतियोगिताएं
वहीं, तापमान की बात करें तो 3 से 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन मैदानी जिलों में उमस भरी गर्मी अभी भी बरकरार है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार प्रदेश में अगस्त और सितंबर महीने में मॉनसून चरम पर रहेगा.