ऋषिकेश: तीर्थनगरी में कुंभ के बजट से बनाई गई 35 लाख की सड़क चंद ही दिनों में टूट गई. इतना ही नहीं सड़क टूटने की वजह से आने-जाने वाले कई लोग चोटिल भी हो चुके हैं. विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने आज सड़क का निरीक्षण किया. उन्होंने रेलवे विभाग के अधिकारियों को 3 दिन के भीतर सड़क निर्माण के निर्देश दिए हैं.
विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने आज रेलवे स्टेशन के निकट रेलवे विभाग द्वारा 35 लाख रुपए की लागत से रेलवे रोड पर किए गए डामरीकरण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया. स्थानीय लोगों से लगातार डामरीकरण के उखड़ने की शिकायतें आ रही थी. इसका संज्ञान लेते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने रेलवे विभाग के अधिकारी एवं स्थानीय लोगों के साथ रेलवे रोड पर किए गए डामरीकरण का निरीक्षण करते हुए घटिया निर्माण पर नाराजगी व्यक्त की.
पढ़ें- पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, एक बदमाश के पांव में लगी गोली
जिसके बाद उन्होंने रेलवे के अधिकारियों को जमकर फटकार भी लगाई. उन्होंने दूरभाष पर मुरादाबाद मंडल के डीआरएम से 3 दिन के भीतर डामरीकरण उखड़ने की रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा. साथ ही दोषियों पर क्या कार्रवाई की गई इस संबंध में भी अवगत कराने को कहा.
पढ़ें- गैरसैंण उप डाकघर से चोरों ने उड़ाए 32 लाख रुपए, स्टाफ पर उठे सवाल
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कुंभ योजना के अंतर्गत रेलवे विभाग द्वारा लगभग 2 करोड़ रुपए के कार्य रेलवे स्टेशन के अंतर्गत किये गये. इसमें लगभग 35 लाख रुपए से रेलवे रोड का डामरीकरण किया गया, जो मात्र 3 महीने में ही उखड़ने लगी है. जिससे स्थानीय लोगों में भी नाराजगी है.
पढ़ें- गैरसैंण पोस्ट ऑफिस की सबसे बड़ी चोरी का खुलासा, ₹20 लाख बरामद, 3 गिरफ्तार