ऋषिकेश: रेलवे की जमीन कब्जाने वालों पर एक्शन हुआ है. रेलवे प्रशासन ने पुराने स्टेशन से लेकर वीरभद्र तक दर्जनों झोपड़ी और पक्के निर्माणों को ध्वस्त कर दिया है. अतिक्रमणकारियों ने कार्रवाई का विरोध भी किया, लेकिन पुलिस बल के सामने किसी की भी नहीं चली.
शनिवार को रेलवे की टीम विभागीय भूमि पर हुए कब्जे को हटाने के लिए पुलिस बल के साथ पहुंची. टीम ने पुराने ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से कार्रवाई को शुरू करते हुए वीरभद्र तक कई दर्जन झोपड़ी और पक्के निर्माण को ध्वस्त किया. सुबह से लेकर शाम तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई चली. इस दौरान अतिक्रमणकारियों ने विरोध भी किया मगर रेलवे पुलिस और लोकल पुलिस ने उनकी नहीं सुनीं.
पढ़ें- अक्टूबर तक पूरा होगा राजपुर और ईसी स्मार्ट रोड का काम
बता दें कि पुराने रेलवे स्टेशन और वीरभद्र रेलवे स्टेशन के बीच दर्जनों लोग लंबे समय से काबिज हैं. अधिकारी लगातार इन लोगों को अतिक्रमण हटाने की बात कह रहे थे, मगर उन्होंने ऐसा नहीं किया. जिस पर शनिवार को जेसीबी के साथ रेलवे के अधिकारियों ने हटाने की कार्रवाई की.