ETV Bharat / state

NDA ओर NA के परीक्षार्थियों के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, प्रवेश पत्र देख कर मिलेगा टिकट - देहरादून हिंदी समाचार

NDA और NA के परीक्षार्थियों के लिए 3 विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं. प्रवेश पत्र देख कर ही अभ्यर्थियों को टिकट दिया जाएगा. अन्य किसी को भी इस ट्रेन में सफर करने की अनुमति नहीं है.

dehradun
परीक्षार्थियों के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें
author img

By

Published : Sep 5, 2020, 2:16 PM IST

देहरादून: मुरादाबाद रेलवे मंडल 6 सितंबर को होने वाली NDA (नेशनल डिफेंस एकेडमी) और NA (नेवल एकेडमी) की परीक्षा में भाग लेने वाले युवाओं के लिए विशेष ट्रेन चलाने जा रहा है. रेलवे बोर्ड की ओर से देहरादून के लिए 3 विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी, जिसमें दिल्ली से 2 और मुरादाबाद से 1 ट्रेन चलाई जाएगी. इन स्पेशल ट्रेनों में सफर करने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा का प्रवेश पत्र देख कर ही टिकट दिया जाएगा. परीक्षार्थी इन्हीं ट्रेनों से वापस भी लौट सकेंगे.

पहली ट्रेन दिल्ली से गाजियाबाद-मेरठ-सहारनपुर होते हुए रविवार की सुबह 6 बजे देहरादून पहुंचेगी और रात 10 बजे वापस भी रवाना होगी. दूसरी ट्रेन दिल्ली से शामली-सहारनपुर के रास्ते सुबह 7 बजे देहरादून पहुंचेगी और वापसी रात 11 बजे होगी. इसके अलावा तीसरी ट्रेन मुरादाबाद से अमरोहा, गजरौला, बिजनौर और मौजमपुर होते हुए सुबह साढ़े सात बजे देहरादून पहुंचेगी और रात साढ़े नौ बजे वापस हो जाएगी.

ये भी पढ़ें: देहरादून: निजी स्कूल अभिभावकों पर बना रहे फीस का दबाव, भेजा नोटिस

देहरादून रेलवे स्टेशन के वाणिज्य निरीक्षक SK अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 6 सितंबर को होने वाली NDA और NA की परीक्षा में भाग लेने वाले युवाओं के लिए तीन स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं. यह ट्रेनें सिर्फ परीक्षार्थियों के लिए ही हैं. अन्य कोई भी यात्री इन ट्रेनों में सफर के लिए न बैठे. इसके लिए परीक्षा का प्रवेश पत्र देखने के बाद ही उसे टिकट दिया जाएगा.

देहरादून: मुरादाबाद रेलवे मंडल 6 सितंबर को होने वाली NDA (नेशनल डिफेंस एकेडमी) और NA (नेवल एकेडमी) की परीक्षा में भाग लेने वाले युवाओं के लिए विशेष ट्रेन चलाने जा रहा है. रेलवे बोर्ड की ओर से देहरादून के लिए 3 विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी, जिसमें दिल्ली से 2 और मुरादाबाद से 1 ट्रेन चलाई जाएगी. इन स्पेशल ट्रेनों में सफर करने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा का प्रवेश पत्र देख कर ही टिकट दिया जाएगा. परीक्षार्थी इन्हीं ट्रेनों से वापस भी लौट सकेंगे.

पहली ट्रेन दिल्ली से गाजियाबाद-मेरठ-सहारनपुर होते हुए रविवार की सुबह 6 बजे देहरादून पहुंचेगी और रात 10 बजे वापस भी रवाना होगी. दूसरी ट्रेन दिल्ली से शामली-सहारनपुर के रास्ते सुबह 7 बजे देहरादून पहुंचेगी और वापसी रात 11 बजे होगी. इसके अलावा तीसरी ट्रेन मुरादाबाद से अमरोहा, गजरौला, बिजनौर और मौजमपुर होते हुए सुबह साढ़े सात बजे देहरादून पहुंचेगी और रात साढ़े नौ बजे वापस हो जाएगी.

ये भी पढ़ें: देहरादून: निजी स्कूल अभिभावकों पर बना रहे फीस का दबाव, भेजा नोटिस

देहरादून रेलवे स्टेशन के वाणिज्य निरीक्षक SK अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 6 सितंबर को होने वाली NDA और NA की परीक्षा में भाग लेने वाले युवाओं के लिए तीन स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं. यह ट्रेनें सिर्फ परीक्षार्थियों के लिए ही हैं. अन्य कोई भी यात्री इन ट्रेनों में सफर के लिए न बैठे. इसके लिए परीक्षा का प्रवेश पत्र देखने के बाद ही उसे टिकट दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.