देहरादून: बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और जीएसटी को लेकर कल 4 सिंतबर को दिल्ली में कांग्रेस हल्लाबोल करेगी और चारों तरफ से बीजेपी को घेरेगी. बीजेपी सरकार के खिलाफ कांग्रेस के इस हल्लाबोल कार्यक्रम (Mehangai Par Halla Bol Rally) में देशभर से कांग्रेस नेता दिल्ली (rahul gandhi rally) पहुंचेंगे. उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा समेत यहां के कई वरिष्ठ दिल्ली में होने वाले कांग्रेस की राष्ट्रीय रैली में प्रतिभाग करेंगे.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि उत्तराखंड से करीब 10 से 15 हजार कार्यकर्ता हल्ला बोल रैली में भाग लेंगे. इस महारैली को सफल बनाने के लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने सभी जिला अध्यक्षों, अनुषांगिक संगठनों, पार्षदों और पार्टी के तमाम नेताओं को जिम्मेदारियां सौंपी हैं.
वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा इस रैली के माध्यम से असंवेदनशील केंद्र सरकार को जोरदार संदेश दिया जाएगा. इस रैली में राहुल गांधी समेत पार्टी के तमाम बड़े नेता मौजूद रहेंगे. इसके अलावा उत्तराखंड से भी कई कार्यकर्ता दिल्ली में होने वाले महारैली में भाग लेने जा रहे हैं. रैली में महंगाई के अलावा बेरोजगारी, खाद्य वस्तुओं पर जीएसटी जैसे मुद्दों को उठाया जाएगा.
करण माहरा ने उत्तराखंड के कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में दिल्ली पहुंचे और बढ़ती महंगाई एवं बेरोजगारी को लेकर बीजेपी सरकार के हल्ला बोल करें. करण माहरा ने कहा कि प्रदेश के सभी जागरुक नागरिकों और समस्त कांग्रेसजनों से आग्रह है कि देश में बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई के विरोध में कल दिल्ली में होने वाली महंगाई पर हल्ला बोल रैली को राहुल गांधी संबोधित करेंगे (congress rally in delhi), मैं आप सभी को इस रैली में शामिल होने की अपील करता हूं.
पढ़ें- हरीश रावत को रही है आंखें मूंदने की पुरानी 'बीमारी', सामने होती रही मनमानी भर्तियां, नजर भी नहीं डाली
बता दें कि कांग्रेस कल दिल्ली के रामलीला मैदान में 'महंगाई पर हल्ला बोल' रैली आयोजित करेगी. राहुल गांधी इस रैली को संबोधित करेंगे. रैली में महंगाई, बेरोजगारी और आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी थोपने को लेकर भाजपा सरकार पर चौतरफा हमला किया जाएगा. रैली में दिल्ली के अलावा हरियाणा और उत्तर प्रदेश से भी पार्टी कार्यकर्ता शामिल होंगे.
7 सितंबर से शुरू हो रही कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत जोड़ो यात्रा से पहले कांग्रेस जमकर बीजेपी पर निशाना साधेगी. राहुल गांधी देश भर में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दों को उजागर करेंगे. भारत जोड़ो यात्रा कांग्रेस पार्टी का अब तक का सबसे बड़ा जनसंपर्क कार्यक्रम है, जहां पार्टी के नेता जमीनी स्तर पर आम लोगों तक पहुंचेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा अस्वस्थ होने के चलते यात्रा में भाग नहीं लेंगी.