देहरादून: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी परेड ग्राउंड में रैली के बाद शहीदों के परिजनों से मिलने उनके घर गए. इस मौके पर राहुल गांधी ने कहा कि भारत की रक्षा के लिए उत्तराखंड के हरेक घर से एक नौजवान सीमा पर तैनात है. मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर सैनिकों का देश हमेशा ऋणी रहेगा. राहुल ने देवभूमि को वीरों की भूमि बताते हुए यहां के लोगों को धन्यवाद दिया.
बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी देहरादून के परेड ग्राउंड में रैली को संबोधित करने के बाद शहीदों के परिवारों को सांत्वना देने पहुंचे थे. जहां उन्होंने परिजनों से बातचीत की. राहुल गांधी सबसे पहले वह शहीद चित्रेश बिष्ट के घर गए और शहीद चित्रेश के पिता और परिजनों से बात की. इस मौके पर राहुल गांधी भावुक नजर आए.
शहीद चित्रेश के परिजनों से मिलने के बाद राहुल गांधी एमडीडीए कॉलोनी कांवली रोड स्थित शहीद एएसआइ मोहन लाल रतूड़ी के परिवार वालों से मिले. जहां उन्हें शहीद मोहन लाल के बच्चों को ढांढस बंधाया. इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी नेशविला रोड स्थित शहीद मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल के परिजनों से मिलने गए और शहीद के परिवार वालों को सांत्वना दी.