ऋषिकेश: राफ्टिंग का सीजन शुरू होने के बाद ऋषिकेश शहर में एक बार फिर से लोगों के लिए बढ़ता ट्रैफिक मुसीबत बनता दिख रहा है. जगह-जगह ट्रैफिक जाम है. जिसके कारण वाहन चालकों और पुलिस के पसीने छूट रहे हैं.आज त्रिवेणी घाट पंहुचकर गंगा के किनारे पितरों को तर्पण देने के लिए पंहुच रहे लोगों को भी जाम से दो चार होना पड़ा. ऋषिकेश में जाम के कारण सड़कों पर गाड़ियां रेंगती नजर आ रही हैं.
एडवेंचर का शौक रखने वाले पर्यटकों ने एक बार फिर राफ्टिंग शुरू होने के बाद मुनि की रेती शिवपुरी का रुख करना शुरू कर दिया है. पर्यटकों की आमद होने से ऋषिकेश में फिर से वाहनों का दबाव सड़कों पर बढ़ गया है. जिसके कारण ऋषिकेश वासियों को जाम के झाम से जूझना पड़ रहा है. मुख्य रूप से हरिद्वार ऋषिकेश के बीच श्यामपुर रेलवे फाटक पर जाम की समस्या लोगों के पसीने छुड़ा रही है. शहर में जयराम चौक से लेकर लक्ष्मण झूला रोड पर मधुबन आश्रम तक वाहन रेंग-रेंग कर चलने को मजबूर हैं. चंद्रभागा पुल पर भी जाम लग रहा है. जाम की परेशानियों को देखते हुए ट्रैफिक इंचार्ज अनवर खान और उनकी पूरी टीम चौक चौराहों पर ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलने के प्रयास में जुटी हुई है.
पढे़ं- शहर में यातायात में सबसे बड़ी बाधा बने बाटल नेक, एसपी देहात ने तैयार किया ट्रैफिक प्लान
अनवर खान ने बताया ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलने की कोशिश जारी है. लोगों से सड़कों पर नो पार्किंग में वाहन न खड़े करने की अपील की जा रही है. साथ ही ट्रैफिक प्लान के अनुरूप वाहनों को चलने के लिए निर्देशित किया जा रहा है. बता दें पर्यटकों की संख्या बढ़ने से टूरिस्ट व्यापार से जुड़े कारोबारियों के चेहरे खिले हुए नजर आ रहे हैं. गंगा घाटी भी रंग बिरंगी राफ्ट से पटी नजर आ रही है. ऋषिकेश ने जगह जगह जाम लगने की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.