ऋषिकेशः लक्ष्मण झूला क्षेत्र में तैराकी के दौरान एक पर्यटक गंगा में बहने लगा. इस दौरान एक राफ्टिंग गाइड ने बमुश्किल पर्यटक का रेस्क्यू कर उसकी जान बचाई. पुलिस ने चेतावनी के लिए कई जगह बोर्ड लगाए हैं. जिसके बाद भी पर्यटक पुलिस की चेतावनी को नजर अंदाज कर रहे हैं.
बता दें कि इन दिनों गर्मी होने की वजह से ग्लेशियर पिघल रहा है. जिस कारण गंगा का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है. लक्ष्मण झूला क्षेत्र में गंगा की गहराई और बहाव का अंदाजा लगाना भी मुश्किल है. पुलिस ने चेतावनी के लिए कई जगह बोर्ड भी लगाए हैं, फिर भी पर्यटक पुलिस की चेतावनी को नजर अंदाज कर गंगा में नहाने और तैराकी करने के लिए पहुंच रहे हैं. जो पर्यटकों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है.
ये भी पढ़ेंः राफ्टिंग के दौरान बीच गंगा में चले चप्पू, राफ्ट से गंगा में कूदा व्यक्ति, वीडियो वायरल
ताजा मामला लक्ष्मण झूला क्षेत्र से सामने आया है. जहां एक पर्यटक तैराकी करने के लिए गंगा में उतर गया. कुछ दूरी तक तैराकी करने के बाद पर्यटक गंगा के तेज बहाव में बहने लगा. हाथ पैर मारते हुए अपनी जान बचाने का प्रयास भी करने लगा. तभी उस पर राफ्टिंग गाइड की नजर पड़ गई और रस्सी डालकर उसका रेस्क्यू शुरू किया. गाइड ने कड़ी मशक्कत के बाद पर्यटक को रेस्क्यू कर अपनी राफ्ट पर चढ़ा लिया. पर्यटक ने कहा कि यदि और कुछ सेकंड की देरी रेस्क्यू में होती तो शायद उसकी जान नहीं बचती.
गौर हो कि ऋषिकेश और इसके आसपास के क्षेत्रों में लापरवाही बरतने की वजह से आए दिन गंगा में डूबने के मामले सामने आते रहते हैं. चेतावनी बोर्ड लगाने के बावजूद भी पर्यटक सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. जो उनकी जान पर भारी पड़ जाता है. इस मामले में गाइड सही समय पर पहुंच गया और पर्यटक की जान बचा ली, लेकिन हर समय ऐसा संभव नहीं होता है.