ऋषिकेशः लॉकडाउन के बीच पुलिस प्रशासन सुरक्षा को लेकर लाख दावे कर रहा हो, लेकिन सारी व्यवस्थाओं की पोल तब खुल गई जब 26 दिनों तक 4 देशों के 5 विदेशी नागरिक एक गुफा में मिले. इसकी भनक ना तो लक्ष्मणझूला पुलिस को लगी ना ही खुफिया विभाग को. गनीमत रही कि इतने दिनों में इनके साथ कोई हादसा नहीं हुआ.
दरअसल, बीते 23 मार्च से देशभर में लागू लॉकडाउन के बीच चार देशों के 5 विदेशी नागरिक टिहरी से पौड़ी जिले में पहुंच गए. जबकि, दोनों जिलों के नाकों पर पुलिसकर्मी तैनात हैं. इतना ही नहीं सभी 24 मार्च से 26 दिनों तक गंगा किनारे सटे जंगल के एक गुफा में रहे, लेकिन ना तो पुलिस और ना ही एलआईयू को इसकी भनक लगी. यहां पर स्थानीय लोगों की जागरुकता काम आई. जिन्होंने विदेशियों के गुफा में रहने की सूचना पौड़ी जिले की लक्ष्मणझूला पुलिस को दी.
ये भी पढ़ेंः लॉकडाउन उल्लंघन में कुमाऊं का ये जिला अव्वल, 6 जिलों में 914 मामले दर्ज, 4337 गिरफ्तार
फिलहाल सभी विदेशी नागरिकों को क्वारंटीन किया गया है, लेकिन इस घटना ने पुलिस और खुफिया विभाग के अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं. हालांकि, पुलिस ने अब जाकर विदेशियों को पकड़ने का एक वीडियो जारी किया है. पुलिस की मानें तो इनमें यूक्रेन, तुर्की, अमेरिका और फ्रांस के नागरिक शामिल हैं.