देहरादून: पुष्पांजलि बिल्डर्स फ्रॉड मामले में अब दीपक मित्तल के पाटर्नर राजपाल वालिया की भी मुश्किलें बढ़ सकती हैं. एसआईटी की जांच के दौरान कंपनी के खातों में काफी गड़बड़ी सामने आई है. जिन निवेशकों का पैसा प्रोजेक्ट को पूरा करने में लगाया जाना था उस पैसे को दीपक मित्तल और राजपाल वालिया के खाते में ट्रांसफर किया गया है. मामले की जांच कर रही एसआईटी ने अब तक सभी खातों की डिटेल जुटा ली है. जल्द ही इस मामले में बड़ा खुलासा किया जा सकता है. हालांकि, इस मामले में अभी तक दीपक मित्तल फरार चल रहे हैं.
बता दें कि, पिछले महीने देहरादून में पुष्पांजलि बिल्डर रियल एंड इंफ्राटेक में फ्लैट के नाम पर 80 लोगों के साथ करीब 50 करोड़ रुपए का फ्रॉड सामने आया था. जिसके बाद पुष्पांजलि बिल्डर्स के डारेक्टर दीपक मित्तल के खिलाफ दो मुकदमें दर्ज हुए थे. इनमें एक मुकदमा फ्लैट के मालिकों की शिकायतों पर है और दूसरा मुकदमा कंपनी के ही एक अन्य डायरेक्टर राजपाल वालिया की शिकायत पर हुआ था.
पढ़ें- उत्तराखंड में AAP लड़ेगी चुनाव, मनोज तिवारी बोले- केजरीवाल को डूबती दिल्ली की चिंता नहीं
राजपाल वालिया ने शिकायत दर्ज कराई थी कि दीपक मित्तल ने कंपनी के खातों से अपने खाते में पैसे ट्रांसफर करके उन्हें निजी रूप से खर्च किया है. इसके बाद दीपक पैसा इक्कट्ठा कर विदेश चला गया है. शिकायत के बाद डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने मामले की जांच के लिए सीओ डालनवाला के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया था. अब मामले में जल्द ही राजपाल वालिया से भी एसआईटी पूछताछ कर सकती है.
डीआईजी जोशी ने बताया कि इस मामले में सीओ डालनवाला के नेतृत्व में एक एसआईटी बनाई हुई है. फिलहाल, टीम का फोकस कंपनी के सभी खातों और पैसों के ट्रांजेक्शन पर है. उनका कहना है कि मामले में गहनता के साथ हर पहलू की जांच की जा रही है, जल्द ही इस मामले में बड़ा खुलासा किया जाएगा.