ETV Bharat / state

हरीश रावत शायद इस बार चुनाव से दूर जा रहे हों, कांग्रेस की पहली लिस्ट में नाम नहीं होने पर CM धामी का तंज - कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली लिस्ट

उत्तराखंड के कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत किस सीट से उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में अपनी ताल ठोकेंगे इसको लेकर अभी भी संशय बना हुआ है. कांग्रेस ने प्रत्याशियों की जो पहली लिस्ट जारी है कि उसमें भी हरीश रावत का नाम नहीं है. इस पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि हरदा शायद इस बार चुनाव से दूर जा रहे हो. इसीलिए उन्होंने लिस्ट में अपना नाम नहीं डलवाया हो.

Pushkar Singh Dhami statement on Harish Rawat
हरीश रावत पर तंज
author img

By

Published : Jan 23, 2022, 1:41 PM IST

Updated : Jan 23, 2022, 2:00 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर कांग्रेस ने 53 प्रत्याशियों को जो पहली लिस्ट जारी की है, उसमें उत्तराखंड कांग्रेस चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष और पूर्व सीएम हरीश रावत का नाम शामिल नहीं है. ऐसे में संशय बना हुआ है कि हरीश रावत उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 लड़ेंगे या नहीं है. वहीं इसको लेकर जब सीएम पुष्कर सिंह धामी से सवाल किया गया तो उन्होंने हरीश रावत पर कटाक्ष करते हुए कहा कि शायद इस बार वे चुनाव से दूर जा रहे हों. साथ ही उन्होंने कहा कि एक दो दिनों में बीजेपी अपनी दूसरी लिस्ट भी जारी करने वाली है.

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हरीश रावत पर तंज कसते हुए कहा कि हो सकता है कि कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली लिस्ट में उन्होंने खुद अपना नाम न डलवाया हों, शायद वे चुनाव से दूर जा रहे हैं. वहीं बीजेपी के चुनावी तैयारियों को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पार्टी पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने दावा किया है कि बीजेपी उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में 60 सीटें जीतकर आएंगी.

हरीश रावत पर सीएम धामी की कटाक्ष.

पढ़ें- हरीश रावत बोले: देशभर में कांग्रेस आउट ऑफ फॉर्म, हरक सिंह रावत की वापसी पर भी दिया जवाब

पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश की जनता बीजेपी के साथ है. उत्तराखंड की बीजेपी सरकार में पीएम मोदी के नेतृत्व में काफी विकास कार्य किए है. बीजेपी का किसी से भी कोई मुकाबला नहीं है. इस बार का चुनाव काम और कारनामों के आधार पर होना है. चुनाव आयोग ने 31 जनवरी तक सभी रैलियों पर रोक लग दी है. इस पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बीजेपी चुनाव आयोग की गाइडलाइन का पूरा पालन करेंगी.

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर कांग्रेस ने 53 प्रत्याशियों को जो पहली लिस्ट जारी की है, उसमें उत्तराखंड कांग्रेस चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष और पूर्व सीएम हरीश रावत का नाम शामिल नहीं है. ऐसे में संशय बना हुआ है कि हरीश रावत उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 लड़ेंगे या नहीं है. वहीं इसको लेकर जब सीएम पुष्कर सिंह धामी से सवाल किया गया तो उन्होंने हरीश रावत पर कटाक्ष करते हुए कहा कि शायद इस बार वे चुनाव से दूर जा रहे हों. साथ ही उन्होंने कहा कि एक दो दिनों में बीजेपी अपनी दूसरी लिस्ट भी जारी करने वाली है.

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हरीश रावत पर तंज कसते हुए कहा कि हो सकता है कि कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली लिस्ट में उन्होंने खुद अपना नाम न डलवाया हों, शायद वे चुनाव से दूर जा रहे हैं. वहीं बीजेपी के चुनावी तैयारियों को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पार्टी पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने दावा किया है कि बीजेपी उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में 60 सीटें जीतकर आएंगी.

हरीश रावत पर सीएम धामी की कटाक्ष.

पढ़ें- हरीश रावत बोले: देशभर में कांग्रेस आउट ऑफ फॉर्म, हरक सिंह रावत की वापसी पर भी दिया जवाब

पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश की जनता बीजेपी के साथ है. उत्तराखंड की बीजेपी सरकार में पीएम मोदी के नेतृत्व में काफी विकास कार्य किए है. बीजेपी का किसी से भी कोई मुकाबला नहीं है. इस बार का चुनाव काम और कारनामों के आधार पर होना है. चुनाव आयोग ने 31 जनवरी तक सभी रैलियों पर रोक लग दी है. इस पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बीजेपी चुनाव आयोग की गाइडलाइन का पूरा पालन करेंगी.

Last Updated : Jan 23, 2022, 2:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.