ETV Bharat / state

मसूरी फर क्लब के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, एक की मौत - Punjab car crashed in Mussoorie

गुरुवार की शाम पंजाब के रहने वाले पर्यटक मसूरी के प्राकृतिक सौदंर्य और आंनद और फोटो शूट के लिये निकले थे, तभी टिहरी बाईपास फर क्लब के पास कार अनियंतित्र होकर खाई में जा गिरी. जिसमें एक युवक की मौत हो गई.

Punjab youth dies after car falls into a ditch near Mussoorie Fur Club
मसूरी फर क्लब के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार
author img

By

Published : Jul 7, 2022, 9:22 PM IST

Updated : Jul 7, 2022, 10:11 PM IST

मसूरी: टिहरी बाईपास फर क्लब के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. इस घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई. मसूरी पुलिस, फायर सर्विस के जवानों और स्थानीय रेस्क्यू टीम सुनील कुमार उर्फ टीटू के नेतृत्व में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. जिसमें युवती को सकुशल निकाल कर स्थानीय लोगों के माध्यम से उप जिला चिकित्सालय भेजा गया.

मसूरी पुलिस एसआई विनय शर्मा ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस फोर्स, फायर सर्विस और 108 एम्बूलेंस के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. जिसके बाद स्थानीय युवकों की टीम के साथ घायलों को कार से निकाल कर खाई से रेस्क्यू किया गया. उन्होंने बताया PB10-इएक्स-7373 कार सड़क किनारे पैराफिट को तोड़ते हुए गहरी खाई में गिर गई. जिसमें सवार प्रीताज सिंह गिल पुत्र सुखदेव सिंह गिल (30) निवासी रूमी तहसील जगरांव लुधियाना कि मौके पर मौत हो गई. वहीं, मेघा पुत्री अश्वनी(28) निवासी सुरेन्द्र नगर पंजाब गंभीर रूप से घायल हो गई. जिनका इलाज मसूरी उप जिला चिकित्साय में किया जा रहा है. युवक-युवती के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है.

मसूरी फर क्लब के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार

पढ़ें- Nupur Sharma Case: स्वामी आनंद स्वरूप को मिल रही धमकियां, CM धामी से लगाई सुरक्षा की गुहार

उन्होंने बताया युवक-युवती मसूरी धनौल्टी रोड मस्राना के एक होटल में ठहरे हुए थे. गुरूवार की शाम दोनों मसूरी की ओर प्राकृतिक सौदंर्य और आंनद और फोटो शूट के लिये निकले थे. तभी टिहरी बाईपास फर क्लब के पास कार अनियंतित्र होकर खाई में जा गिरी.

मसूरी: टिहरी बाईपास फर क्लब के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. इस घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई. मसूरी पुलिस, फायर सर्विस के जवानों और स्थानीय रेस्क्यू टीम सुनील कुमार उर्फ टीटू के नेतृत्व में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. जिसमें युवती को सकुशल निकाल कर स्थानीय लोगों के माध्यम से उप जिला चिकित्सालय भेजा गया.

मसूरी पुलिस एसआई विनय शर्मा ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस फोर्स, फायर सर्विस और 108 एम्बूलेंस के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. जिसके बाद स्थानीय युवकों की टीम के साथ घायलों को कार से निकाल कर खाई से रेस्क्यू किया गया. उन्होंने बताया PB10-इएक्स-7373 कार सड़क किनारे पैराफिट को तोड़ते हुए गहरी खाई में गिर गई. जिसमें सवार प्रीताज सिंह गिल पुत्र सुखदेव सिंह गिल (30) निवासी रूमी तहसील जगरांव लुधियाना कि मौके पर मौत हो गई. वहीं, मेघा पुत्री अश्वनी(28) निवासी सुरेन्द्र नगर पंजाब गंभीर रूप से घायल हो गई. जिनका इलाज मसूरी उप जिला चिकित्साय में किया जा रहा है. युवक-युवती के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है.

मसूरी फर क्लब के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार

पढ़ें- Nupur Sharma Case: स्वामी आनंद स्वरूप को मिल रही धमकियां, CM धामी से लगाई सुरक्षा की गुहार

उन्होंने बताया युवक-युवती मसूरी धनौल्टी रोड मस्राना के एक होटल में ठहरे हुए थे. गुरूवार की शाम दोनों मसूरी की ओर प्राकृतिक सौदंर्य और आंनद और फोटो शूट के लिये निकले थे. तभी टिहरी बाईपास फर क्लब के पास कार अनियंतित्र होकर खाई में जा गिरी.

Last Updated : Jul 7, 2022, 10:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.