देहरादून: 24 जुलाई को हुई कैबिनेट बैठक में प्रदेश सरकार ने सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों में उपभोक्ताओं को सस्ती दरों पर दाल उपलब्ध कराने का निर्णय लिया था. ऐसे में अब खबर आ रही है कि 10 सितंबर के बाद प्रदेश के सभी सरकारी सस्ते गल्लों की दुकानों से उपभोक्ता सस्ती दरों पर दाल खरीद सकेंगे.
पढे़ं:पांच सितंबर तक सीबीआई कस्टडी में रहेंगे चिदंबरम, विशेष अदालत का फैसला
गौरतलब है कि शुरुआती दौर में दालों में सिर्फ चने की दाल ही उपभोक्ताओं को उपलब्ध हो पाएगी. जिसके लिए राज्य सरकार ने मूल्य भी निर्धारित कर दिया है. फिलहाल राशन कार्ड धारक 44 रुपये प्रति किलो की दर पर सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों से चना दाल खरीद पाएंगे, जबकि चना दाल का बाजार में फुटकर मूल्य 60 से 65 रुपए किलो है.
बता दें कि प्रदेश सरकार की तरफ से यह दाल नो प्रॉफिट नो लॉस के फार्मूले पर बेची जाएंगी. खाद्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार जिस दर पर दाल उपलब्ध कराती है, उसमें दाल की सफाई , पैकेजिंग व दुकानों तक पहुंचाने का खर्चा जोड़ने के बाद ही दाल का मूल्य निर्धारित होता है. जिस वजह से प्रदेश की सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों में बेचे जानी वाली दालों का मूल्य समय-समय पर बदलता रहेगा .
पढ़ें:इमरान खान POK के मुद्दे पर बातचीत का विचार करें : भाजपा
वहीं महंगाई के इस दौर में सस्ती दरों पर दाल मिलना लोगों के लिए राहत भरी खबर है, लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि यह दाल उपभोक्ताओं के लिए राशन की दुकानों में समय पर कितनी उपलब्ध हो पाती है.