मसूरी: पहाड़ों का रानी मसूरी में पिक्चर पैलेस चौके से मासोनिक लॉज बस स्टैंड जाने वाले रास्ते पर नगर पालिका एंटीक बिजली के पोल लगाए जाने है, जिसको लेकर वहां पर डिवाइडर बनाए जा रहे हैं. इन डिवाइडरों को स्थानीय लोगों ने विरोध किया.
लोगों की माने तो पूर्व में लोहे के खंभों के माध्यम से सड़क के बीचों बीच डिवाइडर बने थे, जिस कारण यहां आए दिन जाम लगाता था. लेकिन अब नगर पालिका एंटी पोल लगाए जाने को लेकर सड़क के बीच में डेढ़ फीट चौड़े डिवाइडर बनाए जा रहे है, जिससे यातायात बाधित होने की पूरी संभावना है.
पढ़ें- हर्षिल में तापमान पहुंचा शून्य से नीचे, झरने और नदी का पानी जमा
भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल और स्थानीय दुकानदार दीपेन्द्र गुनसोला का कहना है कि सड़क पहले ही काफी सकरी है. ऐसे में सड़क के बीचों-बीच डेढ़ फीट चौड़ा डिवाइडर बनाए जाने का कोई औचत्यहीन है. इसके जाम की समस्या कम होने के बचाए और बढ़ जाएगी. पेटवाल ने पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता से इसका कोई और रास्त निकालने की मांग की है.
वहीं पालिका अध्यक्ष का कहना है कि अगर दिक्कत आएगी तो डिवाइडर को बाद में तुड़वा देंगे, लेकिन लोगों का कहा है कि नगर पालिका पहले ही सलाह मशवरा के काम करें ताकि बाद में इसे तुड़वाने की नौबात न आए और जनता के पैसा भी बर्बाद न हो. लोगों ने इस मामले में जिलाधिकारी देहरादून से भी शिकायत की है.