देहरादून: उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन ने उत्तराखंड परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक के साथ हुई बातचीत के बाद अपने प्रस्तावित आंदोलन को स्थगित कर दिया है. अपनी मांगों को लेकर आगामी 10 सितंबर को उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन का आंदोलन प्रस्तावित था.
ईटीवी भारत से बात करते हुए उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन के प्रदेश महामंत्री अशोक चौधरी ने बताया कि यूनियन के कर्मचारियों की ओर से पिछले लंबे समय से विशेष श्रेणी, संविदा एवं तकनीकी कर्मचारियों के मासिक वेतन की मांग की जा रही थी. ऐसे में निगम के प्रबंध निदेशक के साथ हुई वार्ता में यह आश्वस्त किया गया है कि आगामी 15 सितंबर को होने वाली बोर्ड बैठक में विशेष श्रेणी संविदा एवं तकनीकी कर्मचारियों के मासिक वेतन के संबंध में निर्णय ले लिया जाएगा. जिसके बाद फिलहाल यूनियन ने 10 सितंबर को प्रस्तावित अपने आंदोलन को स्थगित कर दिया है.
ये भी पढ़ें: कोरोना: हरिद्वार महाकुंभ के स्वरूप पर संशय, अंतिम चरण में तैयारियां
हालांकि, उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन की ओर से यह साफ कहा गया है कि यदि 15 सितंबर को होने जा रही बोर्ड बैठक में विशेष श्रेणी, संविदा एवं तकनीकी कर्मचारियों के मासिक वेतन के विषय में सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया तो कर्मचारी आंदोलन शुरू करने को मजबूर होंगे.