ETV Bharat / state

उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारियों का आंदोलन स्थगित, यह है वजह

उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन ने 10 सितंबर को होने वाले आंदोलन को स्थगित कर दिया है.

Protest of Uttaranchal roadways employees
उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारियों
author img

By

Published : Sep 8, 2020, 7:39 PM IST

देहरादून: उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन ने उत्तराखंड परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक के साथ हुई बातचीत के बाद अपने प्रस्तावित आंदोलन को स्थगित कर दिया है. अपनी मांगों को लेकर आगामी 10 सितंबर को उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन का आंदोलन प्रस्तावित था.

Uttaranchal roadways employees
यूनियन द्वारा जारी पत्र.

ईटीवी भारत से बात करते हुए उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन के प्रदेश महामंत्री अशोक चौधरी ने बताया कि यूनियन के कर्मचारियों की ओर से पिछले लंबे समय से विशेष श्रेणी, संविदा एवं तकनीकी कर्मचारियों के मासिक वेतन की मांग की जा रही थी. ऐसे में निगम के प्रबंध निदेशक के साथ हुई वार्ता में यह आश्वस्त किया गया है कि आगामी 15 सितंबर को होने वाली बोर्ड बैठक में विशेष श्रेणी संविदा एवं तकनीकी कर्मचारियों के मासिक वेतन के संबंध में निर्णय ले लिया जाएगा. जिसके बाद फिलहाल यूनियन ने 10 सितंबर को प्रस्तावित अपने आंदोलन को स्थगित कर दिया है.

ये भी पढ़ें: कोरोना: हरिद्वार महाकुंभ के स्वरूप पर संशय, अंतिम चरण में तैयारियां

हालांकि, उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन की ओर से यह साफ कहा गया है कि यदि 15 सितंबर को होने जा रही बोर्ड बैठक में विशेष श्रेणी, संविदा एवं तकनीकी कर्मचारियों के मासिक वेतन के विषय में सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया तो कर्मचारी आंदोलन शुरू करने को मजबूर होंगे.

देहरादून: उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन ने उत्तराखंड परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक के साथ हुई बातचीत के बाद अपने प्रस्तावित आंदोलन को स्थगित कर दिया है. अपनी मांगों को लेकर आगामी 10 सितंबर को उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन का आंदोलन प्रस्तावित था.

Uttaranchal roadways employees
यूनियन द्वारा जारी पत्र.

ईटीवी भारत से बात करते हुए उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन के प्रदेश महामंत्री अशोक चौधरी ने बताया कि यूनियन के कर्मचारियों की ओर से पिछले लंबे समय से विशेष श्रेणी, संविदा एवं तकनीकी कर्मचारियों के मासिक वेतन की मांग की जा रही थी. ऐसे में निगम के प्रबंध निदेशक के साथ हुई वार्ता में यह आश्वस्त किया गया है कि आगामी 15 सितंबर को होने वाली बोर्ड बैठक में विशेष श्रेणी संविदा एवं तकनीकी कर्मचारियों के मासिक वेतन के संबंध में निर्णय ले लिया जाएगा. जिसके बाद फिलहाल यूनियन ने 10 सितंबर को प्रस्तावित अपने आंदोलन को स्थगित कर दिया है.

ये भी पढ़ें: कोरोना: हरिद्वार महाकुंभ के स्वरूप पर संशय, अंतिम चरण में तैयारियां

हालांकि, उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन की ओर से यह साफ कहा गया है कि यदि 15 सितंबर को होने जा रही बोर्ड बैठक में विशेष श्रेणी, संविदा एवं तकनीकी कर्मचारियों के मासिक वेतन के विषय में सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया तो कर्मचारी आंदोलन शुरू करने को मजबूर होंगे.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.