ETV Bharat / state

जाम के झाम से परेशान दून शहर, परेड ग्राउंड से शिफ्ट होगा धरना स्थल - dehradun mayor

धरना स्थल पर होने वाले प्रदर्शनों के कारण शहर में अक्सर जाम की स्थिति बन जाती है, जिसे ध्यान में रखते हुए धरना स्थल को परेड ग्राउंड से शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है. नए धरना स्थल के लिए जगह भी चिन्हित कर ली गई है.

dharna-sthal
धरना स्थल
author img

By

Published : Dec 23, 2019, 6:21 PM IST

देहरादून: नगर निगम शहर के बीचों-बीच परेड ग्राउंड में स्थित धरना स्थल को शिफ्ट करने की तैयारी कर रहा है. इसके लिए दो जगह चिन्हित भी की गई हैं. ये निर्णय शहर में बढ़ते हुई जाम की समस्या को देखते हुए लिया गया है.

जानकारी देते देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा.

परेड ग्राउंड के धरना स्थल पर रोज किसी न किसी संगठन का विरोध प्रदर्शन होता है. अक्सर देखने में आता है कि विरोध प्रदर्शन करने वाले संगठन धरना स्थल से सचिवालय और सीएम आवास की तरफ कूच करते हैं, जिस कारण परेड ग्राउंड, कनक चौक, एश्ले हॉल और घंटाघर के आसपास जाम के स्थिति बन जाती है. इस वजह से आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसलिए निगम पर अब धरना स्थल शिफ्ट करने की तैयारी कर रहा है.

पढ़ें- उत्तराखंडः घना कोहरे बढ़ा रहा टेंशन, मौसम विज्ञान ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

इस बारे में देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा ने बताया कि शहर को जाम की बीमारी से राहत देने के लिए धरना स्थल शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया है. नगर निगम ने शहर में धरना स्थल के लिए दो जगह चयनित की हैं. जनवरी के पहले हफ्ते में नगर निगम परेड ग्राउंड से धरना स्थल को शिफ्ट कर देगा.

देहरादून: नगर निगम शहर के बीचों-बीच परेड ग्राउंड में स्थित धरना स्थल को शिफ्ट करने की तैयारी कर रहा है. इसके लिए दो जगह चिन्हित भी की गई हैं. ये निर्णय शहर में बढ़ते हुई जाम की समस्या को देखते हुए लिया गया है.

जानकारी देते देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा.

परेड ग्राउंड के धरना स्थल पर रोज किसी न किसी संगठन का विरोध प्रदर्शन होता है. अक्सर देखने में आता है कि विरोध प्रदर्शन करने वाले संगठन धरना स्थल से सचिवालय और सीएम आवास की तरफ कूच करते हैं, जिस कारण परेड ग्राउंड, कनक चौक, एश्ले हॉल और घंटाघर के आसपास जाम के स्थिति बन जाती है. इस वजह से आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसलिए निगम पर अब धरना स्थल शिफ्ट करने की तैयारी कर रहा है.

पढ़ें- उत्तराखंडः घना कोहरे बढ़ा रहा टेंशन, मौसम विज्ञान ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

इस बारे में देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा ने बताया कि शहर को जाम की बीमारी से राहत देने के लिए धरना स्थल शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया है. नगर निगम ने शहर में धरना स्थल के लिए दो जगह चयनित की हैं. जनवरी के पहले हफ्ते में नगर निगम परेड ग्राउंड से धरना स्थल को शिफ्ट कर देगा.

Intro:देहरादून शहर के बीच में स्थित परेड ग्राउंड में स्थित धरना स्थल के कारण के जाम की स्थिति बनती है क्योकि सभी सगठन पार्टी धरना स्थल से कूच कर करती है जिस कारण शहर की यातायात व्यवस्था चरमरा जाती है!लेकिन नगर निगम शहर को जाम की बीमारी से कुछ रहत देने के लिए परेड ग्राउंड में स्थित धरना स्थल को शिफ्ट करने की बात की जा रही है!नगर निगम ने धरना स्थल के लिए दो जगह चिन्हित की है और जनवरी के पहले हफ्ते में शिफ्ट कर दिया जायेगा!Body:दरअसल परेड मैदान में धरने प्रदर्शन आम हो गया है और प्रति दिन कोई न कोई सगठन धरना स्थल पर बैठ जाता है साथ ही सभी सगठन धरना स्थल पर योजना बनाकर सचिवालय और सीएम आवास कूच करते है!जिस कारण आम जनता को जाम करने काफी परेशानियों का समाना करना पड़ता है!आम जनता की परेशानियों को देखते हुए कुछ साल पहले सरकार किसी निश्चित स्थान की तलाश में थी!जहा तमाम सगठन और आंदोलनकारी धरना प्रदर्शन कर सके!हालंकि नगर निगम की इस भूमि पर अस्थायी रूप से यह धरना स्थल बनाया गया था लेकिन इसके बाद यहां से आये दिन दर्जनों सगठनो ने धरने प्रदर्शन शुरू कर दिए और रैली निकाली जाने लगी!Conclusion:मेयर सुनील उनियाल गामा ने जानकारी देते हुए बताया की शहर को जाम की बीमारी से कुछ रहत देने के लिए धरना स्थल शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया है!नगर निगम ने शहर में धरना स्थल के लिए दो जगह चयनित की है और जनवरी के पहले हफ्ते में नगर निगम परेड ग्राउंड से धरना स्थल शिफ्ट कर दिया जायेगा!

बाइट-सुनील उनियाल गामा (मेयर )
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.