देहरादून: पंचायती राज विभाग में आउटसोर्सिंग के माध्यम से लगे प्रदेश के सभी विकास खंडों में 25 कनिष्ठ अभियंता और 281 डाटा एंट्री ऑपरेटर को सेवा समाप्ति के आदेश दिए गए हैं. हटाए गए कर्मचारी इसके खिलाफ एकता विहार में धरनारत हैं और आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं. उनकी मांगों का समर्थन करते हुए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सहस्त्रधारा क्रॉसिंग पर उत्तराखंड सरकार का पुतला दहन किया. साथ ही सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
इस दौरान आम आदमी पार्टी प्रवक्ता उमा सिसोदिया ने कहा कि हटाए गए कर्मचारी बीते 6 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं, लेकिन सरकार उनकी कोई सुध नहीं ले रही है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी पूरी तरह से आंदोलनरत कर्मियों के संघर्ष में कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है. ऐसे में जब तक इन आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को न्याय नहीं मिल जाता तब तक आम आदमी पार्टी सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करती रहेगी. उन्होंने कहा कि त्रिवेंद्र सरकार की मानवता समाप्त हो चुकी है, ऐसे में आउटसोर्सिंग कर्मियों को कड़कड़ाती सर्दी में आमरण अनशन पर बैठने पर मजबूर होना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें-CM के स्वास्थ्य लाभ के लिए धार्मिक अनुष्ठान, महापौर अनिता ममगाईं ने लिया हिस्सा
बता दें कि बीते 6 दिनों से सहस्त्रधारा रोड स्थित एकता विहार में आमरण अनशन पर बैठे आंदोलनकारियों के समर्थन में राजनीतिक पार्टियां भी सामने आ रही हैं. इससे पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी पंचायती राज विभाग से हटाए गए कर्मियों की मांगों को जायज ठहराते हुए उनकी मांगों का समर्थन किया था.