देहरादून/मसूरी: संविधान दिवस (Constitution Day) के अवसर पर आज (26 नवंबर) कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय देहरादून में उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर कार्यक्रम का आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी शामिल हुए. इस दौरान कई लोगों को कांग्रेस की सदस्यता भी दिलाई गई.
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के फोटों पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके बाद दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि आज संविधान रक्षा दिवस है और यह लोकतंत्र का महत्वपूर्ण पर्व है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि सभी जिला मुख्यालय में कांग्रेस संविधान दिवस मना रही है. यह हमारे लिए खुशी और गर्व की बात है. बाबा साहब अंबेडकर द्वारा निर्मित संविधान से पूरा देश का शासन-प्रशासन संचालित हो रहा है, जो कि हमारे लिए ग्रंथ के स्वरूप है.
पढ़ें- पीएम मोदी का उत्तराखंड दौरा तय, चार दिसंबर को देहरादून में करेंगे जनसभा को संबोधित
वहीं, मसूरी में भी 72वें संविधान दिवस पर उच्च अधिकारियों के निर्देशन में जनपद के सभी सरकारी दफ्तरों में कार्यक्रमों का आयोजन व प्रस्तावना का पठान कराया गया और मौलिक कर्तव्यों की शपथ दिलाई गई. वहीं, सभी थानों में पुलिस कर्मियों और अधिकारियों ने शपथ संविधान रक्षा की शपथ ली.
मसूरी कोतवाली में मसूरी कोतवाल गिरीश चंद्र शर्मा द्वारा मौलिक कर्तव्यों वह संविधान के तहत नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई. मसूरी कोतवाल गिरीश चंद्र शर्मा ने कहा कि हम भारत के संविधान में दिए गए मूल कर्तव्यों का पालन करेंगे. संवैधानिक आदर्शों, संस्थाओं, राष्ट्रध्वज व राष्ट्रीय प्रतीकों का आदर करना चाहिए. उन्होंने कहा कि अनेकता में एकता की मिसाल है भारत का संविधान. ऐसे में हमें संवैधानिक व्यवस्था के साथ चलते हुए अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए.
मसूरी में दिलाई गई शपथ: 72वें संविधान दिवस के मौके पर मसूरी में सभी सरकारी दफ्तरों में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस दौरान सभी को मौलिक कर्तव्यों की शपथ दिलाई गई. सभी थानों में पुलिस कर्मियों और अधिकारियों ने संविधान रक्षा की शपथ ली.