देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 8 साल का कार्यकाल के पूरा होने पर देहरादून में बीजेपी की तरफ से सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जनता को संबोधित किया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अलावा कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और भाजपा के तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड को आदर्श, श्रेष्ठ एवं आत्मनिर्भर बनाने का हमारा लक्ष्य है. इसके लिए राज्य के विकास का आगामी 10 सालों का रोड मैप तैयार किया जा रहा है. राज्य के बजट को तैयार करने में आम जनता की भी राय ली गई है.
पढ़ें- Chardham Yatra: अब तक 160 यात्रियों की मौत, 19.55 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने टेका मत्था
इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि पीएम मोदी के कार्यकाल के 8 साल पूरे होने पर भाजपा जगह-जगह पर इस तरह के कार्यक्रम कर रही है. पीएम मोदी के 8 सालों का कार्यकाल को लेकर आम जनता में अपार उत्साह है. उन्होंने कहा कि इन आठ सालों में हर वर्ग के लिए काम हुआ है. पीएम मोदी ने गरीबों और समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति का खयाल रखा है.