विकासनगर: साहिया मंदिर परिसर में मुख्यमंत्री बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें कई विभागों ने भाग लिया. साथ ही मुख्यमंत्री बहुउद्देशीय शिविर में लोगों की समस्याओं का प्रमुखता से निराकरण किया गया. एसडीएम कालसी ने लोगों की समस्या सुनी, जिसमें कुल 7 शिकायतें पंजीकृत हुई. वहीं, मौसम खराब होने की वजह से कम लोग शिविर में पहुंचे.
पढ़ें-तट से टकराकर कमजोर पड़ा निवार, मौसम विभाग ने चेताया-खतरा अभी टला नहीं
एसडीएम कालसी संगीता कनौजिया ने बताया कि विभिन्न विभागों के साथ समस्याएं वह शिकायतें दर्ज की गई है. जिसका शीघ्र ही समाधान करने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि शिविर में ब्लॉक के अधिकारियों द्वारा जनमानस को सूचित करना था. लेकिन मौसम खराब होने के कारण शिविर में कम लोगों की उपस्थिति दर्ज की गई.