देहरादून: राजधानी समेत प्रदेश के कई जिलों में एक बार फिर मौसम ने करवट लेनी शुरू कर दी है. मौसम विभाग की मानें तो प्रदेशवासियों को फिलहाल ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है. विभाग के अनुसार 18 फरवरी से 22 फरवरी तक कई जिलों में बरिश और बर्फबारी की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार देहरादून, हरिद्वार और उधम सिंह नगर जैसे मैदानी जनपदों में हल्की बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है. वहीं राज्य के पहाड़ी जनपदों उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपद में बर्फबारी हो सकती है.
देहरादून के मौसम केंद्र की ओर से मौसम के बदलते मिजाज को देखते हुए एक बार फिर अलर्ट जारी कर दिया गया है. इस अलर्ट के तहत प्रदेशभर में 18 फरवरी से लेकर 22 फरवरी के बीच एक बार फिर बरसात और बर्फबारी हो सकती है.