देहरादून: थाना प्रेमनगर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित व जमीन की खरीद-फरोख्त में करोड़ों की धोखाधड़ी कर फरार चल रहे पांच हजार इनामी आरोपी को गिरफ्तार (absconding prize accused arrested in dehradun) किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
बता दें कि, यशवंत सिंह नेगी निवासी ग्राम तिलवाड़ी ने 4 नवंबर को शिकायत दर्ज कराई की रूहुल अमीन आदि के द्वारा धोखे से विवादित भूमि की खरीद फरोख्त कर उसके रुपये हड़प लिए गए. जिसके आधार पर थाना प्रेमनगर पर मुकदमा दर्ज किया गया. पुलिस द्वारा जांच के बाद जानकारी मिली कि आरोपी के खिलाफ थाना प्रेमनगर पर पूर्व में भी गैंगस्टर अधिनियम सहित कई मुकदमे दर्ज थे. जिनमें पुलिस के द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट जारी कर संभावित स्थानों जैसे गैर प्रांत उत्तर प्रदेश विभिन्न जगहों पर टीमें भेजकर दबिश दी गई और आरोपी के खिलाफ धारा 82 crpc की कार्रवाई की गई. लेकिन आरोपी लगातार फरार चल रहे था.
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक पुलिस टीम का गठन किया गया. गठित पुलिस टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर फरार आरोपी रूहुल अमीन को देहरादून के राजपुर रोड स्थित बीकानेर होटल के पास गिरफ्तार किया गया.
पढ़ें: गहरी खाई में गिरी कार, हिमाचल पुलिस के ASI समेत तीन लोगों की मौत
थाना पटेलनगर प्रभारी कुलदीप पंत ने बताया कि आरोपी रामजीवन नगर, चिल्काना रोड, जिला सहारनपुर का निवासी है. साल 2015 में आरोपी और पिता अब्दुल कादिर के द्वारा प्रेम नगर स्थित ठाकुरपुर रोड पर फाइन डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड नाम से रियल स्टेट, कंस्ट्रक्शन जमीन की खरीद-फरोख्त संबंधी ऑफिस खोला गया. जिससे वे ग्राहकों को अच्छी लोकेशन में मकान व भूमि दिलाने के नाम पर उनसे ठगी कर लेते थे. उसके बाद में रजिस्ट्री के समय ग्राहकों को पता चलता कि उन्हें दिखाई गई भूमि विवादित है. जिसके चलते आरोपी के खिलाफ थाना प्रेमनगर व अन्य थानों में धोखाधड़ी से फर्जी दस्तावेज बनाकर जमीन की खरीद-फरोख्त करने व रुपये हड़पने के संबंधी विभिन्न मुकदमे दर्ज हैं.
फरार आरोपी ग्राहकों से संपर्क भी व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से ही करता था. ताकि पुलिस की गिरफ्तारी व लोकेशन से बचा जा सके. मुखबिर की मदद से पुलिस को जब यह सूचना मिली की रूहुल अमीन देहरादून में किराए पर रह रहा है तो पुलिस टीम द्वारा स्वयं जमीन खरीदने के नाम पर राजपुर रोड स्थित बीकानेर होटल के पास आरोपी को जमीन की डील के लिए बुलाया और इसी दौरान रूहुल अमीन को गिरफ्तार कर लिया गया. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.