देहरादून: कोरोना संकट काल में पिछले 3 महीनों से वेतन भुगतान न होने से परेशान चल रहे प्रदेश के अशासकीय स्कूलों के शिक्षकों और कर्मियों के लिए राहत की खबर है. दरअसल, लंबे इंतजार के बाद मंगलवार को सरकार ने अशासकीय शिक्षकों और कर्मियों के वेतन भुगतान के लिए 115 करोड़ रुपये मंजूर कर दिए हैं. साथ ही वित्त नियंत्रक की ओर से प्रदेश के सभी जनपदों को बजट भी आवंटित कर दिया गया है.
बता दें कि प्रदेश के विभिन्न जनपदों के हजारों अशासकीय स्कूलों के शिक्षक और कर्मी जून, जुलाई और अगस्त माह का वेतन न मिलने की वजह से परेशान चल रहे थे. लेकिन अब 115 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी मिलने के बाद इनके वेतन भुगतान का रास्ता साफ हो गया है.
यह भी पढे़ं-कोचिंग इंस्टीट्यूट संचालकों का ऐलान, एक अक्टूबर से खोलेंगे संस्थान
ईटीवी भारत से बात करते हुए शिक्षा निदेशक आरके कुंवर ने बताया कि वित्त विभाग से 115 करोड़ के बजट को मंजूरी मिलने के बाद अब सभी अधिकारियों को जल्द वेतन भुगतान के आदेश दे दिए गए हैं. साथ ही साथ इस बात का आदेश भी जारी किया गया है कि बजट उपलब्ध होने पर हर महीने तय समय पर अशासकीय शिक्षकों और कर्मियों का वेतन भुगतान किया जाए.