ETV Bharat / state

हरक सिंह और प्रेमचंद अग्रवाल की निजी बातचीत वायरल, BJP ने किया पलटवार, शुरू हुई सियासत - Harak Singh Rawat latest news

हरक सिंह रावत और कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बीच निजी बातचीत का वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है. बातचीत के इस वीडियो के सामने आने के बाद प्रदेश में सियासत शुरू हो गई है. सोशल मीडिया पर भी इस पर बहस तेज है. वहीं, मामले पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने पलटवार करते हुए हरक सिंह रावत को विश्वासघाती बताया है.

Harak Singh Rawat
हरक सिंह और प्रेमचंद अग्रवाल की निजी बातचीत वायरल
author img

By

Published : Jul 24, 2023, 8:39 PM IST

Updated : Jul 24, 2023, 9:13 PM IST

हरक सिंह और प्रेमचंद अग्रवाल की निजी बातचीत वायरल

देहरादून: उत्तराखंड के दिग्गज नेता हरक सिंह रावत एक बार फिर चर्चाओं में हैं. हरक सिंह रावत ने ऋषिकेश विधायक और सरकार में शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल से हुई निजी बातचीत को सार्वजनिक किया है. इस बातचीत में हरक सिंह रावत प्रेमचंद अग्रवाल के ऋषिकेश आईडीपीएल कॉलोनी के आवासों के ध्वस्तीकरण के आदेश को रोकने के लिए बातचीत कर रहे हैं. बातचीत में हरक सिंह रावत कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को दांवपेंच सिखा रहे हैं. वहीं, बातचीत के इस ऑडियो वीडियो के सार्वजनिक होने के बाद इस मामले पर प्रेमचंद अग्रवाल की प्रतिक्रिया है. उन्होंने कहा हरक सिंह रावत ने सस्ती लोकप्रियता के लिए ये काम किया है.

प्रेमचंद अग्रवाल की प्रतिक्रिया

2022 विधानसभा चुनाव में भाजपा से कांग्रेस में घर वापसी करने वाले हरक सिंह रावत इन दिनों विपक्ष में हैं. वह सत्तापक्ष को घेरने के लिए लगातार मौका तलाश रहे हैं. इसी के चलते हरक सिंह रावत ने ऋषिकेश में शासन द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण के खिलाफ अभियान को लेकर स्थानीय विधायक और सरकार में मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के साथ मोबाइल पर हुई निजी बातचीत को सार्वजनिक कर दिया. वहीं, सत्ता पक्ष ने इस तरह से निजी बातचीत को सार्वजनिक करने पर हरक सिंह रावत को घेरा है. प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा लोगों के साथ विश्वासघात करना हरक सिंह रावत का पुराना तरीका है. वह लोगों की लोगों के गोपनीयता पर कुठाराघात करते हैं.

Controversies of Harak Singh Rawat
विधानसभा चुनाव से पहले हरक सिंह की कांग्रेस में हुई घर वापसी

पढे़ं- Haridwar Lok Sabha Seat: हरीश रावत से हरिद्वार लोकसभा सीट छीनना चाहते हैं हरक, बोले- बड़ा भाई दे कुर्बानी

दरअसल, ऋषिकेश में अतिक्रमण हटाने के खिलाफ चल रही कार्रवाई को लेकर विपक्ष के नेता हरक सिंह रावत ने कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल से फोन पर बातचीत की. फोन पर बरसात के दिनों में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही ना करने के साथ-साथ स्थानीय लोगों को राहत देने की गुहार लगाई गई.

Controversies of Harak Singh Rawat
इन दिनों स्टिंग प्रकरण को लेकर चर्चाओं में हैं हरक सिंह रावत

जिसके बदले में सत्ता पक्ष की तरफ से कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कोर्ट के कुछ आदेशों का हवाला दिया. साथ ही अपनी मजबूरी बताई. जिस पर हरक सिंह रावत ने अपने तमाम अनुभव गिनाते हुए कहा कि उनके द्वारा किस तरह से समाधान निकाला जाता था. कोर्ट के आदेशों के विपरीत भी उनके द्वारा जनता के हित के लिए समाधान निकाले जाते थे. अब हरक सिंह रावत और प्रेमचंद अग्रवाल की निजी बातचीत आम हो गई है. जिस पर हल्ला मचा हुआ है.

Controversies of Harak Singh Rawat
हरिद्वार लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी में हरक सिंह रावत

पढे़ं- उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव से पहले CBI की एंट्री, शुरू हुई सियासी हलचल, हरक-हरीश की बढ़ेंगी मुश्किलें!

अब इस पूरे मामले पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अपनी सफाई दी है. उन्होंने कहा हरक सिंह रावत का इतिहास बताता है कि वह पहले से ही स्टिंगबाजों के माहौल में रहे हैं. उन्होंने कहा हरक सिंह रावत विश्वास के लायक नहीं हैं. कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने उनके पुराने प्रकरणों को गिनाया. उन्होंने कहा लोगों के साथ विश्वासघात करना हरक सिंह रावत का पुराना तरीका है. वह लोगों की लोगों के गोपनीयता पर कुठाराघात करते हैं. वे शुरू से ही धोखेबाज हैं. प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा उनके द्वारा इस तरह से षड्यंत्र के तहत फोन करना और उसका वीडियो बनाना उसे वायरल करना बताता है कि हरक सिंह रावत को जनहित की नहीं बल्कि केवल अपने सुर्खियों में बने रहने की फिक्र करते हैं.

हरक सिंह और प्रेमचंद अग्रवाल की निजी बातचीत वायरल

देहरादून: उत्तराखंड के दिग्गज नेता हरक सिंह रावत एक बार फिर चर्चाओं में हैं. हरक सिंह रावत ने ऋषिकेश विधायक और सरकार में शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल से हुई निजी बातचीत को सार्वजनिक किया है. इस बातचीत में हरक सिंह रावत प्रेमचंद अग्रवाल के ऋषिकेश आईडीपीएल कॉलोनी के आवासों के ध्वस्तीकरण के आदेश को रोकने के लिए बातचीत कर रहे हैं. बातचीत में हरक सिंह रावत कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को दांवपेंच सिखा रहे हैं. वहीं, बातचीत के इस ऑडियो वीडियो के सार्वजनिक होने के बाद इस मामले पर प्रेमचंद अग्रवाल की प्रतिक्रिया है. उन्होंने कहा हरक सिंह रावत ने सस्ती लोकप्रियता के लिए ये काम किया है.

प्रेमचंद अग्रवाल की प्रतिक्रिया

2022 विधानसभा चुनाव में भाजपा से कांग्रेस में घर वापसी करने वाले हरक सिंह रावत इन दिनों विपक्ष में हैं. वह सत्तापक्ष को घेरने के लिए लगातार मौका तलाश रहे हैं. इसी के चलते हरक सिंह रावत ने ऋषिकेश में शासन द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण के खिलाफ अभियान को लेकर स्थानीय विधायक और सरकार में मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के साथ मोबाइल पर हुई निजी बातचीत को सार्वजनिक कर दिया. वहीं, सत्ता पक्ष ने इस तरह से निजी बातचीत को सार्वजनिक करने पर हरक सिंह रावत को घेरा है. प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा लोगों के साथ विश्वासघात करना हरक सिंह रावत का पुराना तरीका है. वह लोगों की लोगों के गोपनीयता पर कुठाराघात करते हैं.

Controversies of Harak Singh Rawat
विधानसभा चुनाव से पहले हरक सिंह की कांग्रेस में हुई घर वापसी

पढे़ं- Haridwar Lok Sabha Seat: हरीश रावत से हरिद्वार लोकसभा सीट छीनना चाहते हैं हरक, बोले- बड़ा भाई दे कुर्बानी

दरअसल, ऋषिकेश में अतिक्रमण हटाने के खिलाफ चल रही कार्रवाई को लेकर विपक्ष के नेता हरक सिंह रावत ने कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल से फोन पर बातचीत की. फोन पर बरसात के दिनों में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही ना करने के साथ-साथ स्थानीय लोगों को राहत देने की गुहार लगाई गई.

Controversies of Harak Singh Rawat
इन दिनों स्टिंग प्रकरण को लेकर चर्चाओं में हैं हरक सिंह रावत

जिसके बदले में सत्ता पक्ष की तरफ से कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कोर्ट के कुछ आदेशों का हवाला दिया. साथ ही अपनी मजबूरी बताई. जिस पर हरक सिंह रावत ने अपने तमाम अनुभव गिनाते हुए कहा कि उनके द्वारा किस तरह से समाधान निकाला जाता था. कोर्ट के आदेशों के विपरीत भी उनके द्वारा जनता के हित के लिए समाधान निकाले जाते थे. अब हरक सिंह रावत और प्रेमचंद अग्रवाल की निजी बातचीत आम हो गई है. जिस पर हल्ला मचा हुआ है.

Controversies of Harak Singh Rawat
हरिद्वार लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी में हरक सिंह रावत

पढे़ं- उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव से पहले CBI की एंट्री, शुरू हुई सियासी हलचल, हरक-हरीश की बढ़ेंगी मुश्किलें!

अब इस पूरे मामले पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अपनी सफाई दी है. उन्होंने कहा हरक सिंह रावत का इतिहास बताता है कि वह पहले से ही स्टिंगबाजों के माहौल में रहे हैं. उन्होंने कहा हरक सिंह रावत विश्वास के लायक नहीं हैं. कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने उनके पुराने प्रकरणों को गिनाया. उन्होंने कहा लोगों के साथ विश्वासघात करना हरक सिंह रावत का पुराना तरीका है. वह लोगों की लोगों के गोपनीयता पर कुठाराघात करते हैं. वे शुरू से ही धोखेबाज हैं. प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा उनके द्वारा इस तरह से षड्यंत्र के तहत फोन करना और उसका वीडियो बनाना उसे वायरल करना बताता है कि हरक सिंह रावत को जनहित की नहीं बल्कि केवल अपने सुर्खियों में बने रहने की फिक्र करते हैं.

Last Updated : Jul 24, 2023, 9:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.