देहरादून: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेश मुख्यालय में ध्वजारोहण किया. इसके साथ ही उन्होंने देश और प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई दी है. इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि मौजूदा सरकार के कारण देश का लोकतंत्र खतरे में है.
ध्वजारोहण के अवसर पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि आज पूरा देश गणतंत्र दिवस के पर्व को मना रहा है. देश के लोकतंत्र पर जिस प्रकार का कृत्य हो रहा है. उससे लोकतंत्र खतरे में पड़ गया है. देश के संविधान को सरकार पैरों तले रौंदने का काम कर रही है. ऐसे में देश के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य बनता है कि वो देश के प्रति अपनी निष्ठा दिखाने का काम करें. यदि कोई देश के संविधान के साथ खिलवाड़ कर रहा है तो निश्चित रूप से ऐसी ताकतों के खिलाफ लामबंद होकर उसका विरोध करें.
ये भी पढ़ें: देहरादून: गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क, सघन चेकिंग अभियान जारी
दरअसल, उत्तराखंड में गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. इसी क्रम में कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने ध्वजारोहण करके देश और प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज देश का लोकतंत्र खतरे में है. ऐसे मे प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य बनता है कि वो देश के प्रति अपनी निष्ठा दिखाने का काम करें. इस मौके पर कांग्रेस के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.