ETV Bharat / state

बजट सत्र निरस्त किए जाने पर BJP पर बरसे प्रीतम, कहा- सरकार के प्याले का तूफान अभी थमा नहीं - सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत

भाजपा में बदलते राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर प्रीतम सिंह ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि बजट सत्र निरस्त कर बीच में ही कोर कमेटी की बैठक बुलाना आम बात नहीं.

Dehradun Latest News
Dehradun Latest News
author img

By

Published : Mar 7, 2021, 5:04 PM IST

देहरादून: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने बजट सत्र निरस्त किए जाने पर त्रिवेंद्र सरकार निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि अपनी कुर्सी बचाने के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने आनन-फानन में बजट सत्र निरस्त किया है. उन्होंने कहा कि सत्र के बीच में कोर कमेटी की बैठक आहूत करना कोई सामान्य घटना नहीं है.

प्रीतम सिंह ने त्रिवेंद्र सरकार पर साधा निशाना.

प्रीतम सिंह ने सरकार पर बजट सत्र को बीच में छोड़कर देहरादून की दौड़ लगाने पर राज्य की जनता के साथ मजाक बताया है. उन्होंने भाजपा की सियासी उठापटक पर कहा कि बजट सत्र के बीच भाजपा कोर कमेटी की बैठक आहूत करना कोई सामान्य बात नहीं है. इसका मतलब सरकार के प्याले में तूफान मचा हुआ है, जो तूफान अभी थमा नहीं है. उन्होंने कहा कि तमाम विधायक और मंत्री सरकार के खिलाफ खड़े होकर आरोप लगा रहे हैं कि ना तो सरकार विकास कर रही है और ना ही उनकी कोई बात सुन रही है. वहीं, त्रिवेंद्र सरकार में अधिकारी निरंकुश हैं. प्रीतम सिंह ने कहा कि सीएम को बजट सत्र चलाने की बजाय सरकार बचाना ज्यादा जरूरी लगा है.

पढ़ें- सात सन्यासी अखाड़े पूरे वैभव के साथ करेंगे महाशिवरात्रि में शाही स्नान, जूना अखाड़ा करेगा अगुवाई

प्रीतम सिंह ने प्रदेश में चल रहे वर्तमान राजनीतिक घटनाक्रम पर कहा कि जिस तरीके से आनन-फानन में बजट सत्र को निपटाया गया है. उसे देखकर लगता है कि गैरसैंण के प्रति सरकार का कितना प्रेम है. उन्होंने कहा चीजें सामान्य नहीं थी इसलिए बजट सत्र स्थगित किया गया है.

देहरादून: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने बजट सत्र निरस्त किए जाने पर त्रिवेंद्र सरकार निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि अपनी कुर्सी बचाने के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने आनन-फानन में बजट सत्र निरस्त किया है. उन्होंने कहा कि सत्र के बीच में कोर कमेटी की बैठक आहूत करना कोई सामान्य घटना नहीं है.

प्रीतम सिंह ने त्रिवेंद्र सरकार पर साधा निशाना.

प्रीतम सिंह ने सरकार पर बजट सत्र को बीच में छोड़कर देहरादून की दौड़ लगाने पर राज्य की जनता के साथ मजाक बताया है. उन्होंने भाजपा की सियासी उठापटक पर कहा कि बजट सत्र के बीच भाजपा कोर कमेटी की बैठक आहूत करना कोई सामान्य बात नहीं है. इसका मतलब सरकार के प्याले में तूफान मचा हुआ है, जो तूफान अभी थमा नहीं है. उन्होंने कहा कि तमाम विधायक और मंत्री सरकार के खिलाफ खड़े होकर आरोप लगा रहे हैं कि ना तो सरकार विकास कर रही है और ना ही उनकी कोई बात सुन रही है. वहीं, त्रिवेंद्र सरकार में अधिकारी निरंकुश हैं. प्रीतम सिंह ने कहा कि सीएम को बजट सत्र चलाने की बजाय सरकार बचाना ज्यादा जरूरी लगा है.

पढ़ें- सात सन्यासी अखाड़े पूरे वैभव के साथ करेंगे महाशिवरात्रि में शाही स्नान, जूना अखाड़ा करेगा अगुवाई

प्रीतम सिंह ने प्रदेश में चल रहे वर्तमान राजनीतिक घटनाक्रम पर कहा कि जिस तरीके से आनन-फानन में बजट सत्र को निपटाया गया है. उसे देखकर लगता है कि गैरसैंण के प्रति सरकार का कितना प्रेम है. उन्होंने कहा चीजें सामान्य नहीं थी इसलिए बजट सत्र स्थगित किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.