देहरादून: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने एआईसीसी के महामंत्री संगठन के सी वेणुगोपाल से उत्तराखंड में कोरोना कि वर्तमान परिस्थितियों को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा की. इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सभी प्रदेशों के प्रदेश अध्यक्ष समेत केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के अलावा नेता प्रतिपक्ष भी शामिल हुए. प्रीतम सिंह ने केंद्रीय नेतृत्व को कोरोना महामारी की जानकारी देने के साथ ही प्रदेश में लौट रहे प्रवासी नागरिकों, छोटे व्यापारियों समेत किसानों की समस्याएं साझा की.
वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने उत्तराखंड में कोरोना की स्थिति पर विस्तार से चर्चा करते हुए लॉकडाउन से प्रभावित लोगों की समस्याओं को केंद्रीय नेतृत्व के सामने साझा किया, इससे पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदेश कार्यालय में वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के साथ बैठक करके उत्तराखंड प्रदेश में कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों पर चिंता जाहिर की, उन्होंने कहा कि पर्वतीय जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं, जो कि एक चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि पर्वतीय जिलों में स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव बना हुआ है, जिस कारण वहां लोगों को किसी प्रकार की सहायता नहीं मिल पा रही है.
पढ़े- दून के डॉक्टरों ने 'कॉकटेल' से बनाई 'संजीवनी', मरीजों को मिल रहा 'रिलीफ'
दरअसल, इससे पूर्व भी कांग्रेस पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश की वर्तमान परिस्थितियों पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह से चर्चा की थी, इसी कड़ी में आज प्रीतम सिंह ने एआईसीसी के महामंत्री संगठन के सी वेणुगोपाल समेत केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों और नेता प्रतिपक्ष ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना महामारी पर प्रदेश की वर्तमान परिस्थितियों पर जानकारी साझा की.