ETV Bharat / state

स्वतंत्रता सेनानी साधु सिंह को प्रीतम सिंह ने किया सम्मानित - Ranjit Singh Rawat

अगस्त क्रांति दिवस के मौके पर नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने 102 साल के स्वतंत्रता सेनानी साधु सिंह को सम्मानित किया. वहीं, काशीपुर में कांग्रेस कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने तिरंगा यात्रा निकाली.

August Kranti Diwas
August Kranti Diwas
author img

By

Published : Aug 9, 2021, 8:34 PM IST

डोईवाला/काशीपुर: अगस्त क्राति दिवस पर डोईवाला में नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने 102 साल के स्वतंत्रता सेनानी साधु सिंह को सम्मानित किया. साधु सिंह को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी ने साल 1972 में ताम्रपत्र देकर सम्मानित किया था. साधु सिंह ने आजाद हिंद फौज के नायक सुभाष चंद्र बोस के साथ भी काम किया है.

बता दें, डोईवाला के बडोवाला स्थित 102 साल के स्वतंत्रता सेनानी साधू सिंह बिष्ट को नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. इस मौके पर प्रीतम सिंह ने कहा कि 9 अगस्त का दिन ऐतिहासिक दिन है. आज के ही दिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अंग्रेजों के खिलाफ भारत छोड़ो आंदोलन की नींव रखी थी. उनकी वजह से हमारे पुरखों ने आजादी की लड़ाई लड़ी, जिस वजह से आज हम चैन की सांस ले रहे हैं.

स्वतंत्रता सेनानी साधु सिंह को प्रीतम सिंह ने किया संमानित.

स्वतंत्रता दिवस से पहले नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने स्वतंत्रता सेनानी साधु सिंह बिस्ट को उनके घर जाकर सम्मानित किया और कुशलक्षेम पूछा. इस मौके पर प्रीतम सिंह ने कहा कि अब समय बदल रहा है और लोकतंत्र पर प्रहार हो रहा है. ऐसी ताकतों के खिलाफ लड़ने की लड़ने की आवश्यकता है, जो लोकतंत्र को समाप्त करने का काम कर रहे हैं.

पढ़ें- अगस्त क्रांति पर CM के हाथों सम्मानित हुए स्वतंत्रता सेनानी, हरिद्वार में बनेगा सेवा सदन

अगस्त क्रांति दिवस के मौके पर उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत सिंह रावत के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने नगर में तिरंगा यात्रा निकाली. इस मौके पर रणजीत सिंह रावत ने कहा कि अगस्त क्रांति के अवसर पर यह यात्रा निकाली जा रही है. आज ही के दिन 1942 में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अंग्रेजों भारत छोड़ो का नारा दिया था और ब्रिटिश हुकूमत की ईंट से ईंट बजा दी थी.

डोईवाला/काशीपुर: अगस्त क्राति दिवस पर डोईवाला में नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने 102 साल के स्वतंत्रता सेनानी साधु सिंह को सम्मानित किया. साधु सिंह को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी ने साल 1972 में ताम्रपत्र देकर सम्मानित किया था. साधु सिंह ने आजाद हिंद फौज के नायक सुभाष चंद्र बोस के साथ भी काम किया है.

बता दें, डोईवाला के बडोवाला स्थित 102 साल के स्वतंत्रता सेनानी साधू सिंह बिष्ट को नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. इस मौके पर प्रीतम सिंह ने कहा कि 9 अगस्त का दिन ऐतिहासिक दिन है. आज के ही दिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अंग्रेजों के खिलाफ भारत छोड़ो आंदोलन की नींव रखी थी. उनकी वजह से हमारे पुरखों ने आजादी की लड़ाई लड़ी, जिस वजह से आज हम चैन की सांस ले रहे हैं.

स्वतंत्रता सेनानी साधु सिंह को प्रीतम सिंह ने किया संमानित.

स्वतंत्रता दिवस से पहले नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने स्वतंत्रता सेनानी साधु सिंह बिस्ट को उनके घर जाकर सम्मानित किया और कुशलक्षेम पूछा. इस मौके पर प्रीतम सिंह ने कहा कि अब समय बदल रहा है और लोकतंत्र पर प्रहार हो रहा है. ऐसी ताकतों के खिलाफ लड़ने की लड़ने की आवश्यकता है, जो लोकतंत्र को समाप्त करने का काम कर रहे हैं.

पढ़ें- अगस्त क्रांति पर CM के हाथों सम्मानित हुए स्वतंत्रता सेनानी, हरिद्वार में बनेगा सेवा सदन

अगस्त क्रांति दिवस के मौके पर उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत सिंह रावत के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने नगर में तिरंगा यात्रा निकाली. इस मौके पर रणजीत सिंह रावत ने कहा कि अगस्त क्रांति के अवसर पर यह यात्रा निकाली जा रही है. आज ही के दिन 1942 में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अंग्रेजों भारत छोड़ो का नारा दिया था और ब्रिटिश हुकूमत की ईंट से ईंट बजा दी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.