ETV Bharat / state

लापरवाहीः बीन नदी में फंसी कैदी वैन, 3 घंटे बाद क्रेन की मदद से निकाला, देखें वीडियो - With the help of a crane, the van was pulled into the Bean river

सोमवार को ऋषिकेश-चीला मार्ग पर बीन नदी के बीच कैदी को लेकर जा रही वैन फंस गई. वैन करीब 3 घंटे तक नदी में फंसी रही. आखिर में क्रेन की मदद से वैन को नदी से बाहर निकाला गया.

Rishikesh
ऋषिकेश
author img

By

Published : Aug 9, 2021, 4:10 PM IST

Updated : Aug 9, 2021, 4:26 PM IST

ऋषिकेश: ऋषिकेश चीला मार्ग पर उफनती बीन नदी के बीच कैदी को लेकर जा रही वैन फंग गई. वैन फंसने की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. वैन के अंदर सजायाफ्ता कैदी मौजूद था. जानकारी के मुताबिक कैदी को एम्स ऋषिकेश में उपचार के लिए हल्द्वानी से लाया गया था. वापसी के दौरान वैन ऋषिकेश-चीला मार्ग पर बीन नदी में फंस गई.

हल्द्वानी से एक कैदी को ऋषिकेश एम्स स्वास्थ्य जांच के लिए लाया गया था. सोमवार को पुलिस वैन कैदी को एम्स से वापस हल्द्वानी लेकर जा रही थी. लेकिन उफनती बीन नदी में वैन फंस गई. नदी का बहाव काफी तेज था लिहाजा खतरे को देखते हुए लक्ष्मण झूला थाना पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस मौके पर वैन को निकालने के लिए एक ट्रैक्टर लेकर पहुंची. लेकिन ट्रैक्टर की सहायता से भी वैन को नदी से बाहर नहीं निकाला जा सका तो फिर पुलिस को क्रेन बुलानी पड़ी. इसके बाद वैन को नदी से बाहर निकाला गया. इस बीच वैन नदी में करीब 3 घंटे तक फंसी रही.

3 घंटे तक बीन नदी में फंसी रही कैदी की वैन

ये भी पढ़ेंः भूस्खलन से ऋषिकेश-गंगोत्री NH-94 बंद, उफनती नदी से आवाजाही करने को मजबूर लोग

बता दें कि पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश की वजह से बीन नदी उफान पर है. ऐसे में बीन नदी को पार करना खतरे से कम नहीं है.

ऋषिकेश: ऋषिकेश चीला मार्ग पर उफनती बीन नदी के बीच कैदी को लेकर जा रही वैन फंग गई. वैन फंसने की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. वैन के अंदर सजायाफ्ता कैदी मौजूद था. जानकारी के मुताबिक कैदी को एम्स ऋषिकेश में उपचार के लिए हल्द्वानी से लाया गया था. वापसी के दौरान वैन ऋषिकेश-चीला मार्ग पर बीन नदी में फंस गई.

हल्द्वानी से एक कैदी को ऋषिकेश एम्स स्वास्थ्य जांच के लिए लाया गया था. सोमवार को पुलिस वैन कैदी को एम्स से वापस हल्द्वानी लेकर जा रही थी. लेकिन उफनती बीन नदी में वैन फंस गई. नदी का बहाव काफी तेज था लिहाजा खतरे को देखते हुए लक्ष्मण झूला थाना पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस मौके पर वैन को निकालने के लिए एक ट्रैक्टर लेकर पहुंची. लेकिन ट्रैक्टर की सहायता से भी वैन को नदी से बाहर नहीं निकाला जा सका तो फिर पुलिस को क्रेन बुलानी पड़ी. इसके बाद वैन को नदी से बाहर निकाला गया. इस बीच वैन नदी में करीब 3 घंटे तक फंसी रही.

3 घंटे तक बीन नदी में फंसी रही कैदी की वैन

ये भी पढ़ेंः भूस्खलन से ऋषिकेश-गंगोत्री NH-94 बंद, उफनती नदी से आवाजाही करने को मजबूर लोग

बता दें कि पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश की वजह से बीन नदी उफान पर है. ऐसे में बीन नदी को पार करना खतरे से कम नहीं है.

Last Updated : Aug 9, 2021, 4:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.