ETV Bharat / state

विकासनगरः शासन-प्रशासन की बेरुखी बच्चों पर पड़ सकती है भारी, मुख्य गेट दे रहा हादसों को दावत

राजधानी से सटे विकासनगर में साहिया पाटन के प्राथमिक विद्यालय में छात्रों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ हो रहा है. विद्यालय के मुख्य गेट और मैदान के पास का आधा हिस्सा आपदा की भेंट चढ़ जाने के बाद भी विभाग गंभीर नहीं है.

प्राथमिक विद्यालय का मुख्य गेट आपदा की भेंट चढ़ा
प्राथमिक विद्यालय का मुख्य गेट आपदा की भेंट चढ़ा
author img

By

Published : Feb 13, 2020, 10:57 AM IST

विकासनगरः प्रदेश में शिक्षा की बदहाली किसी से छुपी नहीं है. कहीं स्कूलों की इमारत खस्ताहाल है तो कहीं स्कूलों में शिक्षकों का अभाव है. कालसी ब्लॉक के साहिया पाटन के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा विभाग की लापरवाही कभी भी भारी पड़ सकती है. विभाग की लापरवाही का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि विद्यालय के मुख्य गेट और मैदान के पास का आधा हिस्सा आपदा की भेंट चढ़ गया चुका है. जिसको लेकर विभाग द्वारा कोई भी सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए गए.

प्राथमिक विद्यालय का मुख्य गेट आपदा की भेंट चढ़ा.

उल्लेखनीय है कि विद्यालय में कई छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं. शिक्षा विभाग सुरक्षा की दृष्टि से लापरवाही बरत रहा है. बच्चे स्कूल के मैदान में खेल नहीं सकते हैं. साथ ही आने-जाने के दौरान भी खतरा बना रहता है. स्थानीय निवासी श्याम सिंह ने बताया कि विभाग की लापरवाही कभी भी भारी पड़ सकती है. विभाग को चाहिए कि शीघ्र ही यहां पर दीवार बनाई जाए जिससे कि खतरा न हो.

वहीं शिक्षा विभाग ने आनन-फानन में रस्सियों और लकड़ी के डंडों के सहारे मैदान के डैमेज हिस्से पर अस्थायी सुरक्षा कर दी है. वहीं उप शिक्षा अधिकारी कालसी पूजा नेगी दानू ने बताया कि बारिश के दौरान आपदा में मैदान का हिस्सा काफी गिर चुका है. विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारातहसील प्रशासन को अवगत कराया गया है, जिसका मुआयना भी किया जा चुका है.

यह भी पढ़ेंः मसूरी में सुस्त गति से चल रहा पार्किंग का निर्माण, लोनिवि पर लगे गंभीर आरोप

एस्टीमेट पर हस्ताक्षर के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को फाइल भेजी गई है. बच्चों की सुरक्षा के लिए स्कूली फंड से ₹25,000 के बजट में सुरक्षा के लिए अध्यापक को पत्र भेजा गया है. अस्थाई तौर पर सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं ताकि छात्रों की सुरक्षा बनी रहे.

विकासनगरः प्रदेश में शिक्षा की बदहाली किसी से छुपी नहीं है. कहीं स्कूलों की इमारत खस्ताहाल है तो कहीं स्कूलों में शिक्षकों का अभाव है. कालसी ब्लॉक के साहिया पाटन के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा विभाग की लापरवाही कभी भी भारी पड़ सकती है. विभाग की लापरवाही का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि विद्यालय के मुख्य गेट और मैदान के पास का आधा हिस्सा आपदा की भेंट चढ़ गया चुका है. जिसको लेकर विभाग द्वारा कोई भी सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए गए.

प्राथमिक विद्यालय का मुख्य गेट आपदा की भेंट चढ़ा.

उल्लेखनीय है कि विद्यालय में कई छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं. शिक्षा विभाग सुरक्षा की दृष्टि से लापरवाही बरत रहा है. बच्चे स्कूल के मैदान में खेल नहीं सकते हैं. साथ ही आने-जाने के दौरान भी खतरा बना रहता है. स्थानीय निवासी श्याम सिंह ने बताया कि विभाग की लापरवाही कभी भी भारी पड़ सकती है. विभाग को चाहिए कि शीघ्र ही यहां पर दीवार बनाई जाए जिससे कि खतरा न हो.

वहीं शिक्षा विभाग ने आनन-फानन में रस्सियों और लकड़ी के डंडों के सहारे मैदान के डैमेज हिस्से पर अस्थायी सुरक्षा कर दी है. वहीं उप शिक्षा अधिकारी कालसी पूजा नेगी दानू ने बताया कि बारिश के दौरान आपदा में मैदान का हिस्सा काफी गिर चुका है. विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारातहसील प्रशासन को अवगत कराया गया है, जिसका मुआयना भी किया जा चुका है.

यह भी पढ़ेंः मसूरी में सुस्त गति से चल रहा पार्किंग का निर्माण, लोनिवि पर लगे गंभीर आरोप

एस्टीमेट पर हस्ताक्षर के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को फाइल भेजी गई है. बच्चों की सुरक्षा के लिए स्कूली फंड से ₹25,000 के बजट में सुरक्षा के लिए अध्यापक को पत्र भेजा गया है. अस्थाई तौर पर सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं ताकि छात्रों की सुरक्षा बनी रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.