देहरादून: प्रदेश में पेट्रोल और डीजल के दामों में कुछ दिनों से उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. वहीं आज कई जगह पेट्रोल-डीजल के दामों में गिरावट तो कहीं मामूली बढ़त देखने को मिली. जिसका असर लोगों पर पड़ना लाजिमी है.
वहीं विपणन कंपनियों के अनुसार आज राजधानी देहरादून में पेट्रोल के दाम 79.10 और डीजल के रेट 63.10 प्रति लीटर है. बीते दिन यहां पेट्रोल 73.10 और डीजल के दाम 63.79 रुपए प्रति लीटर था.
हल्द्वानी में आज पेट्रोल के दाम 72.60 और डीजल 63.35 रुपए प्रति लीटर है. वहीं बीते दिन शहर में पेट्रोल के दाम 72.80 और डीजल 63.68 रुपए प्रति लीटर था. आज हल्द्वानी में पेट्रोल में 20 पैसे तो डीजल में 33 पैसे की कमी देखी गई.
पढ़ें: हल्द्वानी: मोबाइल को लेकर दो पक्ष भिड़े, जमकर चले लाठी-डंडे
बात हरिद्वार की करें तो आज पेट्रोल के दाम 72.70 और डीजल 63.42 रुपए प्रति लीटर है. वहीं बीते दिन शहर में पेट्रोल के दाम72.70 और डीजल 63.42 रुपए प्रति लीटर था. आज धर्मनगरी में पेट्रोल और डीजल के दाम यथावत हैं.