ETV Bharat / state

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का उत्तराखंड दौरा, इन दो विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में होंगी शामिल, तैयारियों में जुटा प्रशासन - Uttarakhand latest news

President Draupadi Murmu राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 7 नवंबर को जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय और 8 नवंबर को एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विवि के दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगी. जिसके लिए प्रशासन तैयारियों में जुटा है. साथ ही राष्ट्रपति के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 1, 2023, 11:05 AM IST

Updated : Nov 1, 2023, 11:11 AM IST

श्रीनगर/रुद्रपुर: हेमवती नंदन गढ़वाल केंद्रीय विवि के 11वें दीक्षांत समारोह की तैयारियां जोरों पर चल रही है. 8 नवंबर को आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मुख्य अतिथि होंगी. साथ में प्रदेश के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) ,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे. कार्यक्रम को देखते हुए पौड़ी और टिहरी जनपद के प्रशासनिक अधिकारी तैयारियों में जुटे हैं. साथ ही पुलिस-प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं.

Uttarakhand
तैयारियों का जायजा लेते कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत

जीबी पंत विवि में दीक्षांत समारोह की तैयारियां जोरों पर: वहीं पंतनगर गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में 7 नवंबर को दीक्षांत समारोह का आयोजन होना है. जिसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है. ऐसे में राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन भी तैयारियों में जुट गया है. कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत और डीआईजी डॉ.आईएस रावत ने कार्यक्रम स्थल व एयरपोर्ट का निरीक्षण कर तैयारियों को परखा. इस दौरान जिलाधिकारी,एसएसपी सहित जनपद के तमाम अधिकारी मौजूद रहे. निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्व करने के निर्देश दिए. इसके अलावा राष्ट्रपति के प्रोटोकॉल व मानकों के अनुसार ही सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए.

Uttarakhand
कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने अधिकारियों को किया निर्देशित
पढ़ें-राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राज प्रज्ञेश्वर महादेव मंदिर में किया रुद्राभिषेक, नक्षत्र वाटिका का किया उद्घाटन

उन्होंने एयरपोर्ट से लेकर विश्वविद्यालय तक सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखने और सुरक्षा के दृष्टिगत सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए. पंतनगर क्षेत्र में वन्य जीवों की गतिविधियों पर वन विभाग के अधिकारियों को पैनी नजर रखने के निर्देश दिए. इसके अलावा विश्वविद्यालय के अधिकारियों को राष्ट्रपति के स्वागत हेतु रिसीविंग, लाइनअप, लंच और मंच पर बैठने वाले व्यक्तियों की प्रस्तावित सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.

श्रीनगर/रुद्रपुर: हेमवती नंदन गढ़वाल केंद्रीय विवि के 11वें दीक्षांत समारोह की तैयारियां जोरों पर चल रही है. 8 नवंबर को आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मुख्य अतिथि होंगी. साथ में प्रदेश के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) ,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे. कार्यक्रम को देखते हुए पौड़ी और टिहरी जनपद के प्रशासनिक अधिकारी तैयारियों में जुटे हैं. साथ ही पुलिस-प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं.

Uttarakhand
तैयारियों का जायजा लेते कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत

जीबी पंत विवि में दीक्षांत समारोह की तैयारियां जोरों पर: वहीं पंतनगर गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में 7 नवंबर को दीक्षांत समारोह का आयोजन होना है. जिसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है. ऐसे में राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन भी तैयारियों में जुट गया है. कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत और डीआईजी डॉ.आईएस रावत ने कार्यक्रम स्थल व एयरपोर्ट का निरीक्षण कर तैयारियों को परखा. इस दौरान जिलाधिकारी,एसएसपी सहित जनपद के तमाम अधिकारी मौजूद रहे. निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्व करने के निर्देश दिए. इसके अलावा राष्ट्रपति के प्रोटोकॉल व मानकों के अनुसार ही सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए.

Uttarakhand
कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने अधिकारियों को किया निर्देशित
पढ़ें-राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राज प्रज्ञेश्वर महादेव मंदिर में किया रुद्राभिषेक, नक्षत्र वाटिका का किया उद्घाटन

उन्होंने एयरपोर्ट से लेकर विश्वविद्यालय तक सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखने और सुरक्षा के दृष्टिगत सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए. पंतनगर क्षेत्र में वन्य जीवों की गतिविधियों पर वन विभाग के अधिकारियों को पैनी नजर रखने के निर्देश दिए. इसके अलावा विश्वविद्यालय के अधिकारियों को राष्ट्रपति के स्वागत हेतु रिसीविंग, लाइनअप, लंच और मंच पर बैठने वाले व्यक्तियों की प्रस्तावित सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.

Last Updated : Nov 1, 2023, 11:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.