देहरादून: दुनिया भर में 6 हजार से ज्यादा लोगों को बेमौत मारने वाले कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा. भारत में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. उत्तराखंड में भी कोरोना वायरस का खौफ बढ़ता जा रहा है. जिसको देखते हुए एसडीआरएफ को विशेष ट्रेनिंग दी जा रही है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जा रही ट्रेनिंग के जरिए जरूरत पड़ने पर बड़े पैमाने पर एसडीआरएफ की मदद ली जा सकती है. इस प्रशिक्षण का मकसद ड्यूटी के समय खुद को सुरक्षित और जनता को सुरक्षित रखना है.
ये भी पढ़ें: CORONA: एक फोन कॉल...और कांगो से लौटे युवक के छूटे पसीने
देहरादून में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आने पर सभी विभाग सर्तक हो गए है. जिसकी वजह से पुलिसकर्मी भी काफी सतर्कता होकर अपनी ड्यूटी कर रहे हैं. सरकार एसडीआरएफ को कोरोना वायरस से बचाव के लिए ट्रेनिंग दे रही है ताकि जरूरत पड़ने पर उनकी मदद ली जा सके. एसडीआरएफ सेनानायक तृप्ति भट्ट के मुताबिक कोरोना वायरस का एक मामला सामने आया है. इसी क्रम में प्रशिक्षण कार्यक्रम और एसडीआरएफ को ट्रेनिंग कार्यक्रम कराए जा रहे हैं. समस्त जनपदों प्रथम चरण की ट्रेनिंग हो चुकी है. ऐसे में इस प्रशिक्षण का मकसद ड्यूटी के समय खुद को सुरक्षित और जनता को सुरक्षित रखना है.