ETV Bharat / state

उत्तराखंड में हर्षोल्लास से मनाया जाएगा राष्ट्रीय एकता दिवस, तैयारियां जोरों पर

author img

By

Published : Oct 30, 2021, 7:26 AM IST

अपर मुख्य सचिव द्वारा निर्देश दिये हैं कि 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस बड़े हर्षोल्लास से मनाया जाएगा. इसके लिये राजधानी देहरादून के पुलिस लाइन में परेड आयोजित की जायेगी.

राष्ट्रीय एकता दिवस
राष्ट्रीय एकता दिवस

देहरादून: देशभर की तरह उत्तराखंड में भी राष्ट्रीय एकता दिवस को इस बार बेहद खास रूप में मनाए जाने की तैयारी की जा रही है, इस दिशा में अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार की अध्यक्षता में सचिवालय में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाये जाने के सम्बन्ध में बैठक की.

बैठक में अपर मुख्य सचिव द्वारा निर्देश दिये हैं कि 31 अक्टूबर, 2021 को राष्ट्रीय एकता दिवस को बड़े हर्षोल्लास से मनाया जाएगा. इसके लिये राजधानी देहरादून के पुलिस लाइन में परेड आयोजित की जायेगी तथा सभी वरिष्ठ अधिकारी सम्मिलित होंगे. इसी प्रकार जनपदों की पुलिस लाइन में परेड का आयोजन किया जायेगा तथा जिले के समस्त वरिष्ठ अधिकारी सम्मिलित होंगे.

वहीं, समारोह के बाद सभी अधिकारियों कर्मचारियों तथा अन्य उपस्थित महानुभावों द्वारा शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शपथ ग्रहण की जायेगी. इसके अलावा सभी जनपदों में March Past निकाला जायेगा. राजधानी देहरादून के साथ-साथ सभी जनपदों में साइकिल/मोटर साइकिल रैली का भी आयोजन किया जायेगा.

इसके साथ ही हरिद्वार, टिहरी गढ़वाल से साइकिल/मोटर साइकिल रैली प्रारम्भ होकर उसका समापन देहरादून में होगा तथा देहरादून में उनका स्वागत किया जायेगा एवं प्रशस्ति पत्र भी दिये जायेंगे. इसके लिए अपेक्षित है कि जिलाधिकारी हरिद्वार एवं टिहरी गढ़वाल प्रतिभागियों की सूची उपलब्ध करा दें, ताकि प्रशस्ति पत्र तैयार करवा कर वितरित किये जा सकें.

पढ़ें- IMPACT: आईएएस दीपक रावत की जगह अनिल कुमार बने एमडी, खबर पर लगी मुहर

अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार ने निर्देश दिये कि इस साल आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. इसके साथ इस कार्यक्रम को भी सम्मिलित कर आयोजन किये जायें एवं निबन्ध प्रतियोगिता वाद-विवाद प्रतियोगिता तथा इसी प्रकार अन्य कार्यक्रमों पर भी विचार कर लिया जाये, जनपदों में राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने से सम्बन्धित कार्यक्रमों का आयोजन किया जाये. इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिये कि सभी कार्यक्रमों में कोविड-19 से सम्बन्धित दिशा-निर्देशों का पालन किया जाये.

देहरादून: देशभर की तरह उत्तराखंड में भी राष्ट्रीय एकता दिवस को इस बार बेहद खास रूप में मनाए जाने की तैयारी की जा रही है, इस दिशा में अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार की अध्यक्षता में सचिवालय में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाये जाने के सम्बन्ध में बैठक की.

बैठक में अपर मुख्य सचिव द्वारा निर्देश दिये हैं कि 31 अक्टूबर, 2021 को राष्ट्रीय एकता दिवस को बड़े हर्षोल्लास से मनाया जाएगा. इसके लिये राजधानी देहरादून के पुलिस लाइन में परेड आयोजित की जायेगी तथा सभी वरिष्ठ अधिकारी सम्मिलित होंगे. इसी प्रकार जनपदों की पुलिस लाइन में परेड का आयोजन किया जायेगा तथा जिले के समस्त वरिष्ठ अधिकारी सम्मिलित होंगे.

वहीं, समारोह के बाद सभी अधिकारियों कर्मचारियों तथा अन्य उपस्थित महानुभावों द्वारा शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शपथ ग्रहण की जायेगी. इसके अलावा सभी जनपदों में March Past निकाला जायेगा. राजधानी देहरादून के साथ-साथ सभी जनपदों में साइकिल/मोटर साइकिल रैली का भी आयोजन किया जायेगा.

इसके साथ ही हरिद्वार, टिहरी गढ़वाल से साइकिल/मोटर साइकिल रैली प्रारम्भ होकर उसका समापन देहरादून में होगा तथा देहरादून में उनका स्वागत किया जायेगा एवं प्रशस्ति पत्र भी दिये जायेंगे. इसके लिए अपेक्षित है कि जिलाधिकारी हरिद्वार एवं टिहरी गढ़वाल प्रतिभागियों की सूची उपलब्ध करा दें, ताकि प्रशस्ति पत्र तैयार करवा कर वितरित किये जा सकें.

पढ़ें- IMPACT: आईएएस दीपक रावत की जगह अनिल कुमार बने एमडी, खबर पर लगी मुहर

अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार ने निर्देश दिये कि इस साल आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. इसके साथ इस कार्यक्रम को भी सम्मिलित कर आयोजन किये जायें एवं निबन्ध प्रतियोगिता वाद-विवाद प्रतियोगिता तथा इसी प्रकार अन्य कार्यक्रमों पर भी विचार कर लिया जाये, जनपदों में राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने से सम्बन्धित कार्यक्रमों का आयोजन किया जाये. इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिये कि सभी कार्यक्रमों में कोविड-19 से सम्बन्धित दिशा-निर्देशों का पालन किया जाये.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.