ETV Bharat / state

राजभवन में शुरू हुईं बसंत उत्सव की तैयारियां, रंग-बिरंगे ट्यूलिप से सजा गार्डन

साल 2020 में आयोजित बसंत उत्सव को लेकर राजभवन में अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. बसंतोत्सव को देखते हुए इस बार 11 प्रजाति के 4 हजार ट्यूलिप बल्ब रोपित किए गए हैं.

spring festival
बसंत उत्सव
author img

By

Published : Dec 13, 2019, 9:14 PM IST

देहरादून: प्रदेश में फ्लोरीकल्चर को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हर साल फरवरी महीने के आखिरी सप्ताह और मार्च महीने के पहले सप्ताह को राजभवन परिसर में बसंत उत्सव का आयोजन किया जाता है. ऐसे में अगले साल 2020 के बसंत उत्सव को लेकर राजभवन में अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई है.

बता दें कि बसंतोत्सव 2020 के सफल आयोजन के लिए राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने शुक्रवार को राजभवन प्रांगण में ट्यूलिप बल्ब का रोपण किया. साल 2018 में राजभवन में ट्यूलिप फूल की मात्र 6 प्रजातियों का रोपण किया गया था. वहीं, इस बार 2020 के बसंतोत्सव को देखते हुए 11 प्रजाति के 4 हजार ट्यूलिप बल्ब रोपित किए गए हैं.

राजभवन में शुरू हुईं बसंत उत्सव की तैयारियां.

यह भी पढ़ें: ऋषिकेश: विक्रम वाहन संचालकों का विवाद समाप्त, राज्यमंत्री सिंघल ने की पहल

वहीं, इस दौरान राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने राजभवन में उद्यान विभाग के कार्यरत कुल 32 मालियों और दैनिक श्रमिकों को ट्रैक-सूट और महिला श्रमिकों को होनी सलवार कुर्ते भी वितरित किए. बता दें कि साल 2020 में होने जा रहे हैं वसंतोत्सव में पहुंचने वाले लोगों के लिए ट्यूलिप क्यारी के निकट एक सेल्फी प्वाइंट भी बनाया जाएगा. जहां लोग ट्यूलिप के पास खड़े होकर अपनी सेल्फी ले सकेंगे.

यह भी पढ़ें: ऋषिकेश: योग विधा की जानी बारीकियां, 65 चीनी साधकों ने भी लिया भाग

गौरतलब है कि राजभवन देहरादून में बसंत उत्सव की परंपरा साल 2003 में शुरू हुई थी. पुष्प प्रदर्शनी के रूप में शुरू हुआ यह आयोजन आज एक सांस्कृतिक व आर्थिक महोत्सव का रूप ले चुका है. बसंत उत्सव केवल फूलों की प्रदर्शनी मात्र न रह कर सूबे में फ्लोरीकल्चर की संभावना का एक दर्पण भी है. बसंतोत्सव के माध्यम से हर साल सूबे के काश्तकारों के जीवन में समृद्धि और खुशहाली लाने का प्रयास किया जाता है.

देहरादून: प्रदेश में फ्लोरीकल्चर को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हर साल फरवरी महीने के आखिरी सप्ताह और मार्च महीने के पहले सप्ताह को राजभवन परिसर में बसंत उत्सव का आयोजन किया जाता है. ऐसे में अगले साल 2020 के बसंत उत्सव को लेकर राजभवन में अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई है.

बता दें कि बसंतोत्सव 2020 के सफल आयोजन के लिए राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने शुक्रवार को राजभवन प्रांगण में ट्यूलिप बल्ब का रोपण किया. साल 2018 में राजभवन में ट्यूलिप फूल की मात्र 6 प्रजातियों का रोपण किया गया था. वहीं, इस बार 2020 के बसंतोत्सव को देखते हुए 11 प्रजाति के 4 हजार ट्यूलिप बल्ब रोपित किए गए हैं.

राजभवन में शुरू हुईं बसंत उत्सव की तैयारियां.

यह भी पढ़ें: ऋषिकेश: विक्रम वाहन संचालकों का विवाद समाप्त, राज्यमंत्री सिंघल ने की पहल

वहीं, इस दौरान राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने राजभवन में उद्यान विभाग के कार्यरत कुल 32 मालियों और दैनिक श्रमिकों को ट्रैक-सूट और महिला श्रमिकों को होनी सलवार कुर्ते भी वितरित किए. बता दें कि साल 2020 में होने जा रहे हैं वसंतोत्सव में पहुंचने वाले लोगों के लिए ट्यूलिप क्यारी के निकट एक सेल्फी प्वाइंट भी बनाया जाएगा. जहां लोग ट्यूलिप के पास खड़े होकर अपनी सेल्फी ले सकेंगे.

यह भी पढ़ें: ऋषिकेश: योग विधा की जानी बारीकियां, 65 चीनी साधकों ने भी लिया भाग

गौरतलब है कि राजभवन देहरादून में बसंत उत्सव की परंपरा साल 2003 में शुरू हुई थी. पुष्प प्रदर्शनी के रूप में शुरू हुआ यह आयोजन आज एक सांस्कृतिक व आर्थिक महोत्सव का रूप ले चुका है. बसंत उत्सव केवल फूलों की प्रदर्शनी मात्र न रह कर सूबे में फ्लोरीकल्चर की संभावना का एक दर्पण भी है. बसंतोत्सव के माध्यम से हर साल सूबे के काश्तकारों के जीवन में समृद्धि और खुशहाली लाने का प्रयास किया जाता है.

Intro:Governor Visual send from FTP . Kindly check

FTP Folder- uk_deh_04_vasant_utsav_rajbhawan_vis_7201636

देहरादून- प्रदेश में फ्लोरीकल्चर को बढ़ावा देने के मकसद से हर साल फरवरी माह के आखिरी सप्ताह या मार्च माह के पहले सप्ताह को राजभवन परिसर में वसंत उत्सव का आयोजन किया जाता है । ऐसे में अगले साल यानी साल 2020 के वसंत उत्सव को लेकर राजभवन में अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई है ।

वसंतोत्सव 2020 के सफल आयोजन के लिए राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने आज राजभवन प्रांगण में ट्यूलिप बल्ब का रोपण किया । जहां पिछले साल राजभवन में ट्यूलिप पुष्प की मात्र 6 प्रजातियों का रोपण किया गया था । वही इस बार 2020 के वसंतोत्सव को देखते हुए 11 प्रजाति के 4000 ट्यूलिप बल्ब रोपित किए गए हैं ।

वहीं इस दौरान राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने राजभवन में उद्यान विभाग के कार्यरत कुल 32 मालियों तथा दैनिक श्रमिकों को ट्रैक सूट तथा महिला श्रमिकों को होनी सलवार कुर्ते भी वितरित किए।

आपकी जानकारी के लिए बता दे की साल 2020 में होने जा रहे हैं वसंतोत्सव में पहुंचने वाले लोगों के लिए ट्यूलिप क्यारी के निकट एक सेल्फी प्वाइंट भी बनाया जाएगा । जहां लोग ट्यूलिप के पास खड़े होकर अपनी सेल्फी ले सकेंगे ।







Body:गौरतलब है कि राजभवन देहरादून में बसंत उत्सव की परंपरा साल 2003 में शुरू हुई थी। पुष्प प्रदर्शनी के रूप में शुरू हुआ यह आयोजन आज एक सांस्कृतिक व आर्थिक महोत्सव का रूप ले चुका है। बसंत उत्सव केबल फूलों की प्रदर्शनी मात्र न रह कर आज सूबे में फ्लोरीकल्चर की संभावना का एक दर्पण भी है।
बसंतोत्सव के माध्यम से हर साल सूबे के काश्तकारों के जीवन में समृद्धि और खुशहाली लाने का प्रयास किया जाता है।




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.