देहरादून: झंडे जी का मेला इस बार 12 मार्च रविवार से शुरू होने जा रहा है. इस बार मेले में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई जा रही है. जिसको लेकर जिला प्रशासन और पुलिस सतर्क है. आज जिलाधिकारी और एसएसपी की अध्यक्षता में झंडे मेले की व्यवस्थाओं के संबंध में बैठक ली. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए.
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि संगतों के रहने की व्यवस्था के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर जिला प्रशासन और पुलिस पूरी व्यवस्था कर लें. साथ ही मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगवाने के निर्देश भी उन्होंने दिए. मेला प्रबंधकों को झंडे जी आरोहण स्थल पर संगतों के ठहरने के स्थल सहित जगह-जगह मुख्य स्थानों पर एलईडी लगाने और प्रसाद वितरण मुख्य स्थल के बजाय संगतों के रूकने के स्थल पर ही बंटवाने के निर्देश दिए गए हैं.
पढ़ें- त्वचा और बालों को रंगों से होने वाले नुकसान से बचा सकती हैं कुछ सावधानियां
मेला प्रबंधकों को मेले भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र में झूले इत्यादि की अनुमति न दिए जाने बल्कि इसके स्थान पर स्कूल के खाली ग्राउंड में व्यवस्था करने और मेला प्रबंधकों की ओर से लगाये जाने वाले वाॅलिंटियर्स की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए. जगह-जगह पानी की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए गये.
पढ़ें- Phoolon Ki Holi: देवभूमि पर चढ़ा होली का खुमार... खूब उड़ा रंग-गुलाल
एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने बताया की मेला प्रबन्धकों को वाॅलिंटियर्स को ड्रेस कोड में रखने और मेला नियंत्रण अधिकारियों की सूची मोबाइल नंबर सहित जिला प्रशासन और पुलिस को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. साथ ही मेला परिसर और आसपास में लगी दुकानों में फायर उपकरण का प्रशिक्षण देने के निर्देश भी दिये. साथ ही ही ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर एसपी ट्रैफिक को निर्देशित किया गया है, जिससे मेले के दौरान मेले के आसपास जाम की स्थिति न बने, इसलिए ट्रैफिक व्यवस्था के लिए प्लान बनाने के लिए कहा गया है.