देहरादून: प्रदेश में पहली बार आयोजित होने जा रही देशभर के पीठासीन अधिकारियों के अखिल भारतीय सम्मेलन कार्यक्रम के लिए पुलिस प्रशासन ने भारी सुरक्षा के इंतजाम किए हैं. यह कार्यक्रम 17 से 24 दिसंबर तक चलेगा. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, राज्यसभा अध्यक्ष वेंकैया नायडू सहित देशभर के पीठासीन अधिकारी 79वें सम्मेलन में शिरकत करेंगे .
प्रेम नगर क्षेत्र के एक निजी होटल में होने वाले इस कार्यक्रम के साथ मुख्य अतिथियों के मसूरी भ्रमण का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है . ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक न हो, इसको देखते हो एक इंस्पेक्टर दो दरोगा सहित प्रति वीवीआईपी के लिए 48 पुलिस सुरक्षा बलों को तैनात किया जाएगा. दून एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि हर पीठासीन अधिकारी के साथ एक पुलिस ऑफिसर लाइजनिंग अधिकारी के रूप में तैनात रहेगा, जबकि दो दरोगा सहित जरूरत के मुताबिक कई सिविल पुलिस जवान सुरक्षा गार्ड में तैनात रहेंगे.
यह भी पढ़ें-विजय दिवस: CM त्रिवेंद्र ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, परिजनों को किया सम्मानित
इसके अलावा कार्यक्रम स्थल प्रेम नगर इलाके में पर्याप्त भारी संख्या में सिविल पुलिस एलआईयू आर्म्ड फोर्स, पीएससी व कई कंपनी अतिरिक्त सुरक्षा के दृष्टिगत तैनात की जा रही है. जानकारी के मुताबिक, कार्यक्रम के दौरान लोकसभा राज्यसभा सहित देश भर के पीठासीन अधिकारी संभवत 20 दिसंबर को मसूरी, ऋषिकेश, हरिद्वार जैसे दर्शनीय स्थलों भ्रमण कार्यक्रम कर सकते हैं. इतना ही नहीं, सभी प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक पीठासीन अधिकारी हरिद्वार की गंगा आरती में भी शामिल हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें-नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : कचरे के इस्तेमाल से सजावटी सामान बनाता है यह दंपती
बता दें कि वर्ष 1921 में पहला पीठासीन सम्मेलन हिमाचल की राजधानी शिमला में हुआ था, जिसके बाद अलग-अलग राज्यों को इस कार्यक्रम की मेजबानी मिलती रही है. ऐसा पहली बार हो रहा है जब उत्तराखंड राज्य को अखिल भारतीय सम्मेलन की मेजबानी मिली है.