ETV Bharat / state

देहरादून: 9 सितंबर को लगेगा स्वरोजगार शिविर, प्रशासन ने पूरी की तैयारियां - मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

उत्तराखंड में सीएम धामी की ओर से प्रदेशवासियों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए राज्य के विभिन्न जिलों में स्वरोजगार शिविर आयोजित करने के संबंधित को निर्देश दिए गए हैं. इसी कड़ी में देहरादून में 9 सितंबर को महिला आइटीआई में स्वरोजगार प्रोत्साहन शिविर का आयोजन किया जा रहा है.

Preparation for self employment fair
Preparation for self employment fair
author img

By

Published : Sep 8, 2021, 7:00 AM IST

Updated : Sep 8, 2021, 8:37 AM IST

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) की ओर से प्रदेशवासियों को स्वरोजगार से जोड़ते हुए आत्मनिर्भर बनाने के लिए राज्य के विभिन्न जिलों में स्वरोजगार शिविर आयोजित कर प्रदेशवासियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए गए हैं. देहरादून में 9 सितंबर को महिला आइटीआई में स्वरोजगार प्रोत्साहन शिविर का आयोजन किया जा रहा है. शिविर में जनपद के प्रभारी मंत्री बंशीधर भगत शिरकत करेंगें.

शिविर में करीब 15 विभागों के 20 स्टाॅल लगेंगे और भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक,बैंक ऑफ बड़ौदा, को-ऑपरेटिव बैंक प्रतिभाग करेंगे. जोकि अपने यहां संचालित योजनाओं और स्वरोजगार के लिए ऋण आदि के संबंध में लोगों को जानकारी देते हुए लाभान्वित करेंगे.

सीडीओ नितिका खंडेलवाल ने जनपद के आइटीआई में मेगा स्वरोजगार प्रोत्साहन शिविर और सेवायोजन कार्यालय परिसर में आयोजित होने वाले कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग द्वारा रोजगार और स्वरोजगार मेले का आयोजन की तैयारियों के संबंध में शिविर के नोडल अधिकारियों और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

उन्होंने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन विभागों के स्टाॅल लगाए जा रहे हैं वे स्टाॅल पर ऐसे अधिकारियों और कर्मचारियों को तैनात करें, जिन्हें अपने विभाग में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की पूरी जानकारी हो. जो स्टाॅल पर आने वाले व्यक्तियों और प्रतिभागियों का संतुष्टिपूर्वक समाधान करतें हुए ऑनलाइन और मेन्युअल आवेदन की प्रकिया को पूरा करा सकें.

पढ़ें: उत्तराखंड में घूस देकर ऐसे मिलती है नौकरी, कर्नल का ये VIDEO देखिए

सीडीओ नितिका खंडेलवाल ने बताया कि सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि 9 सितंबर को होने वाले आयोजन से पहले आयोजन स्थल पर की जाने वाली सभी तैयारियों को 8 सितंबर की शाम में ही पूरी कर ली जाए. ताकि आयोजित होने वाले स्वरोजगार प्रोत्साहन शिविर को सफलतापूर्वक संचालित किया जा सकें. साथ ही स्वरोजगार शिविर का प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए ताकि अधिक से अधिक लोग शिविर में प्रतिभाग करते हुए लाभान्वित हो सकें.

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) की ओर से प्रदेशवासियों को स्वरोजगार से जोड़ते हुए आत्मनिर्भर बनाने के लिए राज्य के विभिन्न जिलों में स्वरोजगार शिविर आयोजित कर प्रदेशवासियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए गए हैं. देहरादून में 9 सितंबर को महिला आइटीआई में स्वरोजगार प्रोत्साहन शिविर का आयोजन किया जा रहा है. शिविर में जनपद के प्रभारी मंत्री बंशीधर भगत शिरकत करेंगें.

शिविर में करीब 15 विभागों के 20 स्टाॅल लगेंगे और भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक,बैंक ऑफ बड़ौदा, को-ऑपरेटिव बैंक प्रतिभाग करेंगे. जोकि अपने यहां संचालित योजनाओं और स्वरोजगार के लिए ऋण आदि के संबंध में लोगों को जानकारी देते हुए लाभान्वित करेंगे.

सीडीओ नितिका खंडेलवाल ने जनपद के आइटीआई में मेगा स्वरोजगार प्रोत्साहन शिविर और सेवायोजन कार्यालय परिसर में आयोजित होने वाले कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग द्वारा रोजगार और स्वरोजगार मेले का आयोजन की तैयारियों के संबंध में शिविर के नोडल अधिकारियों और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

उन्होंने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन विभागों के स्टाॅल लगाए जा रहे हैं वे स्टाॅल पर ऐसे अधिकारियों और कर्मचारियों को तैनात करें, जिन्हें अपने विभाग में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की पूरी जानकारी हो. जो स्टाॅल पर आने वाले व्यक्तियों और प्रतिभागियों का संतुष्टिपूर्वक समाधान करतें हुए ऑनलाइन और मेन्युअल आवेदन की प्रकिया को पूरा करा सकें.

पढ़ें: उत्तराखंड में घूस देकर ऐसे मिलती है नौकरी, कर्नल का ये VIDEO देखिए

सीडीओ नितिका खंडेलवाल ने बताया कि सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि 9 सितंबर को होने वाले आयोजन से पहले आयोजन स्थल पर की जाने वाली सभी तैयारियों को 8 सितंबर की शाम में ही पूरी कर ली जाए. ताकि आयोजित होने वाले स्वरोजगार प्रोत्साहन शिविर को सफलतापूर्वक संचालित किया जा सकें. साथ ही स्वरोजगार शिविर का प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए ताकि अधिक से अधिक लोग शिविर में प्रतिभाग करते हुए लाभान्वित हो सकें.

Last Updated : Sep 8, 2021, 8:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.