हरिद्वार: कोरोना महामारी के बीच महाकुंभ-2021 का आयोजन हरिद्वार में होने जा रहा है. इसको लेकर मेला प्राधिकरण अपनी तैयारियों में लगा है. कोरोना संक्रमण के बीच कुंभ मेले को करवाना मेला प्रशासन के लिए चुनौती भरा है. लेकिन मेला प्राधिकरण अपनी ओर से तैयार है और उसने कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं.
कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत ने बताया कि मेला प्राधिकरण हरिद्वार के व्यापारियों से आह्वान करता है कि वे अपने प्रतिष्ठानों पर कोविड-19 के सभी नियमों का पालन खुद भी करें और यहां आने वाले यात्रियों को भी हैंड सैनिटाइजर, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की सलाह देते रहें. उन्होंने बताया कि मेला प्राधिकरण की ओर से बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर हाथ धोने की व्यवस्था रखी जाएगी. वहीं, महत्वपूर्ण स्नान पर्वों पर मास्क का बड़े पैमाने पर वितरण किया जाएगा.
पढ़ें: कोरोना वैक्सीन पर उत्तराखंड में सियासत तेज, कांग्रेस बोली- नहीं लगवाएंगे वैक्सीन
उन्होंने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए मेला प्राधिकरण द्वारा 150 बेड का एक बड़ा हॉस्पिटल बन रहा है. इसके साथ अलग-अलग सेक्टरों में 20-20 बेड के स्वास्थ केंद्र और जिले की चेक पोस्ट पर 10-10 बेड की व्यवस्था की गई है. उन्होंने बताया कि फिलहाल उनके पास 4,000 बेड के कोविड केयर की व्यवस्था है.