ETV Bharat / state

पॉप सिंगर रेहाना के ट्वीट पर उत्तराखंड में गुस्सा, विधानसभा अध्यक्ष ने कहा- एकजुट है देश - ऋषिकेश स्वर्गाश्रम स्थित वेद निकेतन आश्रम

मशहूर पॉप सिंगर रेहाना, अन्य विदेशी कलाकारों व एक्टिविस्ट के किसान आंदोलन को लेकर ट्वीट पर केंद्र से लेकर उत्तराखंड तक प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. अब उत्तराखंड के विधानसभा अध्यक्ष ने इसे आंतरिक मामलों में बाहरी आक्रमण करार दे दिया है.

Rishikesh Latest News
Rishikesh Latest News
author img

By

Published : Feb 4, 2021, 5:03 PM IST

ऋषिकेश: विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल स्वर्गाश्रम स्थित वेद निकेतन आश्रम में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मीडियाकर्मियों से भी बातचीत की. पॉप सिंगर रेहाना व अन्य के ट्वीट पर पूछे गए सवाल के जवाब में विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि भारत के आंतरिक मामलों में बाहरी शक्तियां आज आगे बढ़ रही हैं, लेकिन देश एकजुट है और हमारी ताकत को कोई चुनौती नहीं दे सकता है. उन्होंने कहा कि जो लोग इनके हाथों में खेल रहे हैं, आज देश को ऐसे लोगों को समझने की आवश्यकता है.

pop singer Rehana tweet
पॉप सिंगर रेहाना का ट्वीट

अग्रवाल ने कहा कि भारत पर कई बार इस तरह के बाहरी और आंतरिक तौर पर आक्रमण हुए. बावजूद इसके भारत के लोग हमेशा एकजुट रहे हैं. आपस में हम किसी तरह से रहें, मगर ऐसा आक्रमण होने पर हमेशा हमारा भारत एक रहेगा. उन्होंने दावा किया कि जो लोग इस तरह की मुहिम चला रहे हैं, उन्हें मुंह की खानी पड़ेगी.

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल की रेहाना के ट्वीट पर दी प्रतिक्रिया.

पढ़ें- प्रियंका गांधी के रामपुर दौरे पर शाहनवाज हुसैन की प्रतिक्रिया, बोले- कांग्रेस लाशों पर करती है राजनीति

बता दें, अमेरिका की मशहूर पॉप सिंगर रेहाना समेत कई हस्तियों ने भारत में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर ट्वीट किए हैं. जिसपर न सिर्फ विदेश मंत्रालय, बल्कि देश के गृहमंत्री तक कड़ी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं. इसी मामले पर अब विधानसभा अध्यक्ष का भी यह बयान सामने आया है.

ऋषिकेश: विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल स्वर्गाश्रम स्थित वेद निकेतन आश्रम में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मीडियाकर्मियों से भी बातचीत की. पॉप सिंगर रेहाना व अन्य के ट्वीट पर पूछे गए सवाल के जवाब में विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि भारत के आंतरिक मामलों में बाहरी शक्तियां आज आगे बढ़ रही हैं, लेकिन देश एकजुट है और हमारी ताकत को कोई चुनौती नहीं दे सकता है. उन्होंने कहा कि जो लोग इनके हाथों में खेल रहे हैं, आज देश को ऐसे लोगों को समझने की आवश्यकता है.

pop singer Rehana tweet
पॉप सिंगर रेहाना का ट्वीट

अग्रवाल ने कहा कि भारत पर कई बार इस तरह के बाहरी और आंतरिक तौर पर आक्रमण हुए. बावजूद इसके भारत के लोग हमेशा एकजुट रहे हैं. आपस में हम किसी तरह से रहें, मगर ऐसा आक्रमण होने पर हमेशा हमारा भारत एक रहेगा. उन्होंने दावा किया कि जो लोग इस तरह की मुहिम चला रहे हैं, उन्हें मुंह की खानी पड़ेगी.

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल की रेहाना के ट्वीट पर दी प्रतिक्रिया.

पढ़ें- प्रियंका गांधी के रामपुर दौरे पर शाहनवाज हुसैन की प्रतिक्रिया, बोले- कांग्रेस लाशों पर करती है राजनीति

बता दें, अमेरिका की मशहूर पॉप सिंगर रेहाना समेत कई हस्तियों ने भारत में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर ट्वीट किए हैं. जिसपर न सिर्फ विदेश मंत्रालय, बल्कि देश के गृहमंत्री तक कड़ी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं. इसी मामले पर अब विधानसभा अध्यक्ष का भी यह बयान सामने आया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.