देहरादूनः कांग्रेस की वरिष्ठ नेता डॉ. इंदिरा हृदयेश के निधन के बाद प्रदेश में शोक की लहर है. विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. इसके अलावा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने भी डॉ. इंदिरा हृदयेश को याद किया.
कांग्रेस की वरिष्ठ नेता एवं नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश के निधन पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने गहरा शोक व्यक्त किया है. विधानसभा अध्यक्ष ने इसे उत्तराखंड राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति बताया.
ये भी पढ़ेंः इंदिरा हृदयेश के निधन पर राहुल और प्रियंका गांधी ने जताया शोक
दूसरी तरफ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि डॉ. इंदिरा हृदयेश ने अपने लंबे राजनीतिक जीवन में कई पदों को सुशोभित किया है. उनके निधन को उन्होंने राज्य की बड़ी क्षति के साथ अपनी निजी क्षति भी बताया.
आप आदमी पार्टी ने जताया दुख
वरिष्ठ कांग्रेस नेता और नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश के निधन पर आम आदमी पार्टी के नेताओं ने भी गहरा दुख व्यक्त किया. आम आदमी पार्टी के नेता रविंद्र जुगरान ने डॉ. इंदिरा हृदयेश के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तराखंड के नागरिकों को आज डॉ. इंदिरा हृदयेश के निधन का बेहद दुखद समाचार प्राप्त हुआ है. उन्होंने कहा कि हम सभी ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उन्हें अपने चरणों में स्थान दें.