ETV Bharat / state

मसूरी: गर्भवती महिला में कोरोना की पुष्टि, दून अस्पताल में भर्ती

author img

By

Published : Aug 15, 2020, 12:36 PM IST

प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. वहीं, मसूरी में गर्भवती महिला में कोरोना की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.

mussoorie
मसूरी

मसूरी: उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है. वहीं मसूरी में गर्भवती महिला (38) में कोरोना की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन ने महिला को एंबुलेंस की मदद से दून अस्पताल भेज दिया है. वहीं, महिला के संपर्क में आए मां और भाई को होम क्वारंटाइन किया गया है.

गर्भवती महिला में कोरोना की पुष्टि.

पढ़ें: टिहरी के शीशम झाड़ी इलाके में मिले 21 नए कोरोना मरीज, रैंडम सैंपलिंग का आदेश

डॉ. दीपक कालरा ने कहा कि गर्भवती महिला चंडीगढ़ से अपने भाई के घर जबरखेत आई थी. महिला को खांसी, जुकाम और सांस लेने में दिक्कतें आने के बाद मसूरी उप जिला चिकित्सालय में लाया गया था. जहां महिला का कोरोना टेस्ट किया गया. जिसकी रिपोर्ट शुक्रवार को पॉजिटिव आई है. जिसके बाद महिला को देहरादून दून अस्पताल भेज दिया गया. उन्होंने कहा कि महिला और उसके भाई और मां के साथ संपर्क में आए लोगों को चिन्हित किया जा रहा है. जिसमें से कुछ लोगों को होम क्वारंटाइन भी किया जा चुका है. ऐसे में जल्द इन सभी लोगों के कोरोना सैंपल लिए जा रहे हैं, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि मसूरी में संस्थागत क्वारंटीन को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

मसूरी: उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है. वहीं मसूरी में गर्भवती महिला (38) में कोरोना की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन ने महिला को एंबुलेंस की मदद से दून अस्पताल भेज दिया है. वहीं, महिला के संपर्क में आए मां और भाई को होम क्वारंटाइन किया गया है.

गर्भवती महिला में कोरोना की पुष्टि.

पढ़ें: टिहरी के शीशम झाड़ी इलाके में मिले 21 नए कोरोना मरीज, रैंडम सैंपलिंग का आदेश

डॉ. दीपक कालरा ने कहा कि गर्भवती महिला चंडीगढ़ से अपने भाई के घर जबरखेत आई थी. महिला को खांसी, जुकाम और सांस लेने में दिक्कतें आने के बाद मसूरी उप जिला चिकित्सालय में लाया गया था. जहां महिला का कोरोना टेस्ट किया गया. जिसकी रिपोर्ट शुक्रवार को पॉजिटिव आई है. जिसके बाद महिला को देहरादून दून अस्पताल भेज दिया गया. उन्होंने कहा कि महिला और उसके भाई और मां के साथ संपर्क में आए लोगों को चिन्हित किया जा रहा है. जिसमें से कुछ लोगों को होम क्वारंटाइन भी किया जा चुका है. ऐसे में जल्द इन सभी लोगों के कोरोना सैंपल लिए जा रहे हैं, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि मसूरी में संस्थागत क्वारंटीन को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.