ऋषिकेश: चीला कुनाऊ मार्ग पर शराब कारोबारी ग्रामीणों पर दबंगई दिखा रहे हैं. ग्राम प्रधान कोठार नीरज पयाल (Pradhan Neeraj Payal) ने तहसील दिवस के अवसर पर आयोजित जनता दरबार में एसडीएम को पत्र सौंपकर शराब कारोबारी की शिकायत की है. चीला मार्ग पर खड़े शराब के ट्रक को हटाने की मांग की है.
जनपद पौड़ी के यमकेश्वर क्षेत्र में आयोजित तहसील दिवस के अवसर पर एसडीएम ने जनता दरबार लगाया. इस दौरान कोठार गांव के प्रधान ने चीला कुनाऊ मार्ग पर खड़े हो रहे शराब के ट्रक का मुद्दा उठाया. पत्र सौंपते हुए बताया कि जिस जगह पर शराब का ठेका खोला जा रहा है, वह राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क क्षेत्र अंतर्गत है. राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क के नियमों के चलते मानव गतिविधियां भी क्षेत्र में प्रतिबंधित हैं.
पढ़ें-हरीश रावत अपनी ही पार्टी में महसूस कर रहे दरकिनार, करीबियों के दांव-पेंच बने 'घाव'
ऐसे में गंगा के किनारे शराब का ठेका खोला जाना आस्था को भी ठेस पहुंचा रहा है. ग्रामीण लगातार शराब के ठेके को खोलने का विरोध कर रहे हैं. ग्राम प्रधान ने बताया कि ग्रामीण हर हाल में शराब के ठेके का विरोध करेंगे. इसके लिए यदि उन्हें बड़ा आंदोलन करना पड़ा तो वह उसके लिए भी पीछे नहीं हटेंगे.