ऋषिकेश: जी-20 शिखर सम्मेलन की बैठकों के दौरान राष्ट्राध्यक्ष और प्रतिनिधियों की हर सहूलियत का ख्याल रखा जा रहा है. आयोजन के दौरान जरा भी विद्युत आपूर्ति बाधित न हो, इसके लिए पिटकुल भी विद्युत लाइनों और उपकरणों की मरम्मत कर रहा है. जिसके चलते गुरूवार को सुबह नौ से शाम करीब चार बजे तक शहर और आसपास के ग्रामीणों इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी.
इस बाबत ऊर्जा निगम की ऋषिकेश डिविजन ने विभिन्न माध्यमों से उपभोक्ताओं को भी अवगत करा दिया है. खुद की लाइनों की मरम्मत को भी निगम ने इसी समय अंतराल में करना तय किया है. बिजली गुल रहने से भीषण गर्मी से स्थानीय लोगों को दिक्कत पेश आ सकती हैं. सैर-सपाटे के लिए यहां पहुंचने वाले सैलानियों को भी विद्युत आपूर्ति ठप रहने से दुश्वारियां का सामना करना पड़ सकता है.
इससे पहले 11 मई को विद्युत लाइनों की मरम्मत के लिए निगम ने शटडाउन लिया था. बता दें 24 से 27 मई के बीच मेहमानों के नरेंद्रनगर और स्वर्गाश्रम क्षेत्र में कार्यक्रम प्रस्तावित हैं. पिटकुल के जरिए इन क्षेत्रों में भी ऊर्जा निगम के वितरण केंद्रों से सप्लाई की जाती है.
शहर में इन इलाकों में रहेगी बत्ती गुल: ऊर्जा निगम की ऋषिकेश डिविजन कार्यालय के मुताबिक विस्थापित निर्मल ब्लॉक-ए व बी, बीसबीघा, मीरानगर, पशुलोक, वीरपुर खुर्द, बापूग्राम, शिवाजीनगर, विस्थापित, आवास विकास, भरत विहार, शिवा एन्कलेव, सर्वहारा नगर, उग्रसेन नगर, शास्त्री नगर, नंदू फार्म, शहर का मुख्य बाजार, त्रिवेणीघाट, मायाकुंड, तिलक रोड, बनखंडी, हीरालाल मार्ग, गोविंद नगर, सोमेश्वर नगर आदि इलाकों में बिजली सप्लाई बाधित रहेगी.
ग्रामीण क्षेत्रों में भी नहीं आएगी बिजली: श्यामपुर, बाईपास, ललित विहार, चोपड़ा फार्म, लक्कड़घाट, खदरी, रामेश्वरम पुरम, भट्टोवाला, भल्लाफार्म, ठाकुरपुर, खैरीखुर्द, खैरीकलां, निर्मल आई इंस्टीट्यूट, छिद्दरवाला, श्यामपुर, विस्थापित, गढ़ी, साहबनगर, चकजोगीवाला आदि ग्रामीण इलाकों में भी विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी.
पिटकुल की ओर से यह शटडाउन लिया गया है. इसमें ऐसा नहीं है कि नौ से चार बजे तक बिजली सप्लाई पूरी तरह से बाधित रहेगी. इसमें आंशिक रूप से आपूर्ति ठप रह सकती है. जी-20 को देखते हुए विद्युत लाइनों की मरम्मत के लिए यह शटडाउनल लिया जा रहा है.
शक्ति प्रसाद, ईई, ऋषिकेश