देहरादून: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते देशभर के कारोबारियों को चिंता सताने लगी है. इसका सबसे ज्यादा असर पोल्ट्री इंडस्ट्री पर साफ देखने को मिल रहा है. कोरोना वायरस को लेकर फैली एक अफवाह की वजह से बीते 10 से 15 दिनों में पोल्ट्री प्रोडक्ट्स जैसे कि चिकन और अंडों के दामों में भारी गिरावट आई है. इससे पोल्ट्री कारोबार मंदी के दौर से गुजर रहा है.
ईटीवी भारत ने जब शहर के कुछ मीट व्यापारियों से बात की तो उनका कहना था कि करोना वायरस चिकन खाने से होता है, ऐसी अफवाएं फैलने के बाद से ही लोगों ने चिकन और अंडों का सेवन कम कर दिया है. जिसकी वजह से 160 रुपए किलो बिकने वाला चिकन अब महज 80 से 100 रुपए प्रति किलो के रेट पर बेचा जा रहा है.
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी वन अनुसंधान केंद्र दे रहा है विदेशी फूलों को नया जीवन
दूसरी ओर कोरोना वायरस को लेकर फैली अफवाह का अंडों के रेट पर भी काफी असर पड़ा है. जहां इन दिनों अंडे की एक ट्रे 120 रुपए पर बेची जा रही थी. वहीं अंडे की ट्रे की डिमांड कम होने की वजह से महज 80 रुपए में बेची जा रही है. जिससे व्यापारियों को खासा नुकसान हो रहा है.
गौरतलब है कि जिस तरह से कोरोना वायरस को लेकर फैली भ्रांति की वजह से चिकन और अंडे की डिमांड में कमी आई है, उससे देहरादून के लगभग 400 पोल्ट्री फॉर्म प्रभावित हो रहे हैं. यदि यही सिलसिला लंबे समय तक जारी रहा तो इससे आने वाले समय में कई स्थानीय व्यापारियों के सामने रोजी-रोटी तक का संकट खड़ा हो जाएगा.