धनौल्टी: राजकीय महाविद्यालय कमान्द के एंटी ड्रग्स क्लब द्वारा नशा रोधक अभियान के तहत पोस्टर प्रदर्शनी आयोजित की गई. प्रतियोगिता में महाविद्यालय के एंटी ड्रग्स क्लब के सदस्यों और छात्र-छात्राओं नें प्रतिभाग किया. सभी प्रतिभागियों ने अपने-अपने पोस्टरों के माध्यम से नशा रोधी दवा और धूम्रपान के विरोध में जनकल्याण लाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए चित्र बनाये.
बता दें कि शहर में राजकीय महाविद्यालय कमान्द के एंटी ड्रग्स क्लब द्वारा नशा रोधक अभियान के तहत पोस्टर प्रदर्शनी आयोजित की गई. इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रशांत कुमार सिन्हा ने छात्र-छात्राओं को संबोधन कर प्रोत्साहित किया. छात्र-छात्राओं से अपेक्षा करते हुए नसीहत दी कि वह अपने आस-पास के घरों, गांव और कॉलेज के 500 मीटर के दायरे में एंटी ड्रग्स और धूम्रपान के विरुद्ध जन जागृति लाएं.
पढ़ें:जलेबी की चाशनी में डुबोकर हरदा ने कसा तंज, बोले- घाट जाकर माफी मांगें सीएम
वहीं, पोस्टर प्रतियोगिता में BA 5th सेमेस्टर की किरण और सौरभ सिलवाल ने प्रथम स्थान हासिल किया.