ETV Bharat / state

...तो IPS अभिनव कुमार के सिर सजने जा रहा DGP पद का ताज! उत्तराखंड को मिल सकता है पहला कार्यवाहक डीजीपी - अभिनव कुमार उत्तराखंड के पहले कार्यवाहक डीजीपी

उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक की कुर्सी पर अब जल्द ही नए चेहरे की ताजपोशी होने जा रही है. सबसे ज्यादा चर्चाएं 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी अभिनव कुमार की है. माना जा रहा है कि उन्हें कार्यवाहक डीजीपी के तौर पर जिम्मेदारी देने की तैयारी है. वैसे IPS दीपम सेठ का नाम भी इस दौड़ में लिया जा रहा है.

Abhinav Kumar first acting dgp in uttarakhand
अभिनव कुमार
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 22, 2023, 10:54 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड में इसी महीने 30 नवंबर को पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार रिटायर होने जा रहे हैं. हालांकि अब तक यह माना जा रहा था कि उन्हें सेवा विस्तार मिल सकता है. लेकिन अब यह तय हो गया है कि प्रदेश को नया पुलिस महानिदेशक मिलने जा रहा है. वैसे तो वरिष्ठता के आधार पर ऐसे कई नाम हैं जिन्हें पुलिस महानिदेशक की कुर्सी दी जा सकती है. इसके लिए पुलिस मुख्यालय के स्तर पर भी नाम का पैनल शासन को भेज दिया गया था. लेकिन नई जानकारी ये है कि उत्तराखंड में उत्तर प्रदेश की तर्ज पर कार्यवाहक या प्रभारी पुलिस महानिदेशक बनने की तैयारी हो रही है. इसके पीछे बड़ा तर्क ये दिया जा रहा है कि शासन स्तर पर वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के नाम का पैनल तो ले लिया गया. लेकिन इसे केंद्र नहीं भेजा गया. ऐसे में सरकार की मंशा अब कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक बनाने की दिख रही है.

वैसे तो इस दौड़ में उत्तराखंड कैडर के केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर काम कर रहे दीपम सेठ भी हैं. जो कि आईपीएस अभिनव कुमार से सीनियर हैं. लेकिन आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए फिलहाल अभिनव कुमार की ताजपोशी होने की संभावनाएं ज्यादा दिख रही है. दरअसल, आईपीएस अभिनव कुमार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के बेहद करीबी माने जाते हैं. शायद यही कारण है कि आईपीएस अभिनव कुमार को उत्तराखंड में पुलिस महानिदेशक की जिम्मेदारी मिलने की ज्यादा संभावनाएं दिखाई दे रही है. वर्तमान में अभिनव कुमार एडीजी इंटेलिजेंस उत्तराखंड का जिम्मा संभाल रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड के नए डीजीपी के लिए तीन नाम का पैनल बना, यूपीएससी की बैठक में तय होगा नाम

बताया गया है कि पुलिस महानिदेशक के इस पद के लिए कई नाम का पैनल शासन को भेजा गया है, जिसे केंद्र को भेजा जाना है. इनमें तीन नाम के विकल्प के साथ एक नाम पर अंतिम मुहर लगाई जानी होती है. लेकिन इस प्रक्रिया से हटकर फिलहाल कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक से ही काम चलाने की चर्चाएं चल रही हैं.

दूसरी तरफ पुलिस महानिदेशक की दौड़ में अब तक बताए जाने वाले दीपम सेठ केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर है और राज्य में पुलिस महानिदेशक के तौर पर उन्हें ले जाने को लेकर केंद्र से अनुमति की औपचारिकता पूरी नहीं हो पाई है. यही सब वजह है जिसके कारण आईपीएस अभिनव कुमार की ताजपोसी की सबसे ज्यादा संभावना नजर आ रही है.

देहरादूनः उत्तराखंड में इसी महीने 30 नवंबर को पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार रिटायर होने जा रहे हैं. हालांकि अब तक यह माना जा रहा था कि उन्हें सेवा विस्तार मिल सकता है. लेकिन अब यह तय हो गया है कि प्रदेश को नया पुलिस महानिदेशक मिलने जा रहा है. वैसे तो वरिष्ठता के आधार पर ऐसे कई नाम हैं जिन्हें पुलिस महानिदेशक की कुर्सी दी जा सकती है. इसके लिए पुलिस मुख्यालय के स्तर पर भी नाम का पैनल शासन को भेज दिया गया था. लेकिन नई जानकारी ये है कि उत्तराखंड में उत्तर प्रदेश की तर्ज पर कार्यवाहक या प्रभारी पुलिस महानिदेशक बनने की तैयारी हो रही है. इसके पीछे बड़ा तर्क ये दिया जा रहा है कि शासन स्तर पर वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के नाम का पैनल तो ले लिया गया. लेकिन इसे केंद्र नहीं भेजा गया. ऐसे में सरकार की मंशा अब कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक बनाने की दिख रही है.

वैसे तो इस दौड़ में उत्तराखंड कैडर के केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर काम कर रहे दीपम सेठ भी हैं. जो कि आईपीएस अभिनव कुमार से सीनियर हैं. लेकिन आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए फिलहाल अभिनव कुमार की ताजपोशी होने की संभावनाएं ज्यादा दिख रही है. दरअसल, आईपीएस अभिनव कुमार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के बेहद करीबी माने जाते हैं. शायद यही कारण है कि आईपीएस अभिनव कुमार को उत्तराखंड में पुलिस महानिदेशक की जिम्मेदारी मिलने की ज्यादा संभावनाएं दिखाई दे रही है. वर्तमान में अभिनव कुमार एडीजी इंटेलिजेंस उत्तराखंड का जिम्मा संभाल रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड के नए डीजीपी के लिए तीन नाम का पैनल बना, यूपीएससी की बैठक में तय होगा नाम

बताया गया है कि पुलिस महानिदेशक के इस पद के लिए कई नाम का पैनल शासन को भेजा गया है, जिसे केंद्र को भेजा जाना है. इनमें तीन नाम के विकल्प के साथ एक नाम पर अंतिम मुहर लगाई जानी होती है. लेकिन इस प्रक्रिया से हटकर फिलहाल कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक से ही काम चलाने की चर्चाएं चल रही हैं.

दूसरी तरफ पुलिस महानिदेशक की दौड़ में अब तक बताए जाने वाले दीपम सेठ केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर है और राज्य में पुलिस महानिदेशक के तौर पर उन्हें ले जाने को लेकर केंद्र से अनुमति की औपचारिकता पूरी नहीं हो पाई है. यही सब वजह है जिसके कारण आईपीएस अभिनव कुमार की ताजपोसी की सबसे ज्यादा संभावना नजर आ रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.